दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋतिक रोशन ने बिहार बाढ़ पर जताई चिंता! - वॉर

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ने बुधवार को ट्वीट किया और बिहार के पटना में आई भीषण बाढ़ में फंसे लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की.

hrithik

By

Published : Oct 2, 2019, 1:10 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 9:09 PM IST

मुंबईः एक्टर ऋतिक रोशन ने बिहार की राजधानी पटना में आई भीषण बाढ़ के कारण परेशान लोगों के प्रति अपनी चिंता जाहिर की है.


ऋतिक ने हाल ही में अपनी पिछली फिल्म 'सुपर 30' में बिहार के पटना बेस्ड सुपर 30 के प्रोग्राम के फाउंडर आनंद कुमार का कैरेक्टर सिल्वर स्क्रीन पर प्ले किया था.

अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर बिहार के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, 'मेरा मन पटना के लोगों के लिए परेशान है जो हफ्ते भर से मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ से मुश्किल जंग लड़ रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि स्थिति जल्द बेहतर होगी.'

पढ़ें- कंगना और ऋतिक के बीच तकरार जारी, अभिनेत्री चाहती हैं ऋतिक मांगे माफी!

भारी बारिश के कारण बिहार में अब तक 43 से ज्यादा जानों को नुकसान पहुंचा है और हजारों लोग इससे प्रभावित हुए हैं.

ऋतिक के अलावा अन्य बॉलीवुड सेलेब्स जैसे कि मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी जो खुद बिहार से हैं उन्होंने लोगों से पीड़ितों की मदद करने की अपील भी की है.

बता दें कि अभिनेता ऋतिक रोशन की आज ही लेटेस्ट एक्शन पैक फिल्म 'वॉर' रिलीज हुई जिसमें वह एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आ रहे हैं.
Last Updated : Oct 2, 2019, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details