नई दिल्ली :दवा निर्माता ल्यूपिन ने शुक्रवार को कहा कि उसके उपभोक्ता स्वास्थ्य कारोबार ने बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को अपने एक आयुर्वेदिक एनर्जी सप्लीमेंट ब्रांड के लिए अनुबंधित किया है. मुंबई की कंपनी ने अभिनेता को ल्यूपिनलाइफ के बी वन ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
ल्यूपिन इंडिया रीजन फॉर्म्युलेशन के अध्यक्ष, राजीव सिब्बल ने एक बयान में कहा कि ऋतिक स्वस्थ जीवन एवं चुस्त-दुरुस्त जीवनशैली की वकालत करते हैं और बी वन वयस्कों की थकान से निपटने में मदद करता है.
ऋतिक रोशन इन दिनों फिल्म 'फाइटर' और 'विक्रम वेधा' को लेकर चर्चा मे हैं. फिल्म फाइटर की बात करें तो एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पहली बार उनके साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं.
फिल्म में हवाई एक्शन देखने को मिलेंगे, जो अभी तक किसी भी बॉलीवुड फिल्म में देखने को नहीं मिले हैं. फिल्म का निर्देशन सिदार्थ आनंद के हाथों में हैं. फिल्म पहले साल 2022 में रिलीज होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म रुक गई. अब फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी.
वहीं, ऋतिक 'विक्रम वेधा' को लेकर भी चर्चा में हैं. यह एक तमिल फिल्म हैं, जिसके हिंदी रीमेक में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में होंगे. तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' में साउथ और बॉलीवुड एक्टर आर माधवन और विजय सेतुपथि ने अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और दर्शकों ने भी इस फिल्म को ढेर सारा प्यार दिया था.
ये भी पढ़ें : रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण खरीदेंगे IPL टीम, दिनेश कार्तिक ने ली चुटकी
(इनपुट-आउटपुट)