दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'धीमे धीमे' पर नाचे कार्तिक और ऋतिक - ऋतिक रोशन कार्तिक आर्यन धीमे धीमे स्टेप्स

कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'पति पत्नी और वो' के सुपरहिट डांस सॉन्ग 'धीमे धीमे' का खुमार चढ़ा बॉलीवुड के डांसिंग स्टार ऋतिक रोशन पर. ऋतिक ने अवॉर्ड शो के स्टेज पर कार्तिक संग 'धीमे धीमे' के हुक स्टेप्स किए.

Hrithik Kartik match steps Dheeme dheeme
Hrithik Kartik match steps Dheeme dheeme

By

Published : Dec 14, 2019, 7:53 PM IST

मुंबईः कार्तिक आर्यन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पति पत्नी और वो' सिनेमाघरों में अच्छा बिजनस कर रही है, और फिल्म का एक गाना 'धीमे धीमे' लगातार टॉप चार्ट बस्टर बनता जा रहा है. गाना बहुत मशहूर हो चुका है और इस डांस नंबर के मजेदार डांस स्टेप को कई बॉलीवुड सेलेब्स अपना चुके हैं. कई स्टार्स ने 'धीमे धीमे चैलेंज' नाम से गाने का हुक स्टेप फिल्मा कर अपने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.

'धीमे धीमे' फैन क्लब को जॉइन करने वाले लेटेस्ट बॉलीवुड स्टार बन गए हैं एक्शन और डांस सुपरस्टार ऋतिक रोशन. हाल ही में फेमस फिल्म अवॉर्ड्स इवेंट में, ऋतिक रोशन फिल्म के सुपरहिट गाने पर लीड स्टार कार्तिक के साथ जमकर थिरके.

दोनों स्टार्स का हिट नंबर पर डांस ऑफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में, ऋतिक कार्तिक को स्टेज पर बुलाते हैं और गाने की धुन पर दोनों स्टार्स अपने स्टेप्स को मैच करते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक अपने सिग्नेचर स्टेप के साथ नाचना शुरू करते हैं और जल्द ही ऋतिक उनके स्टेप्स को मैच करते हुए धुन पर जबरदस्त नाचते हैं.

पढ़ें- सजा न मिलने पर #HangTheRapist, एनकाउंटर पर विरोध?

ऋतिक 'धीमे-धीमे' पर थिरकने वाले पहले स्टार नहीं हैं बल्कि इससे पहले बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादूकोण ने कार्तिक संग 'धीमे धीमे' के हुक स्टेप्स पर्फोर्म किया था, वह भी मुंबई एयरपोर्ट पर.

फिल्म में कार्तिक के अलावा भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे भी लीड रोल में हैं. तीनों स्टार्स की कॉमिक टाइमिंग में रंग जमाया है आयुष्मान खुराना के छोटे भाई अपारशक्ति खुराना ने.

मुदस्सर अजीज द्वारा डायरेक्टेड कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'पति पत्नी और वो' बीआर चोपड़ा की क्लासिक फिल्म का रीमेक है. फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हुई थी.

इनपुट्स- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details