दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत की बहन ने साझा किया वीडियो, लिखा-'हमें फैसला कब मिलेगा?' - sushant singh rajut sister sweta singh kirti

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने सोशल मीडिया हैंडल पर काफी एक्टिव हैं. श्वेता अपने भाई से जुड़ी पोस्ट को शेयर करते हुए इस केस में लगातार इंसाफ की मांग कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने फिर एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि हमें फैसला कब मिलेगा??

How long will it take to find the truth? says Sushant's sister
सुशांत की बहन ने साझा किया वीडियो, लिखा-'हमें फैसला कब मिलेगा?'

By

Published : Sep 2, 2020, 5:40 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को पूरी दुनिया से समर्थन मिल रहा है, ऐसे में उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति का सवाल है कि मामले पर फैसला कब तक आएगा.

बुधवार को श्वेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,"मैंने अपना भाई खोया है और हर रोज मुझे इस दर्द का एहसास हो रहा है. हमें फैसला कब मिलेगा?? हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांतसिंहराजपूत हैशटैगवॉरियर्स4एसएसआर हैशटैगग्लोबलप्रेयर्स4एसएसआर हैशटैगस्टेयूनाइटेड."

श्वेता द्वारा साझा किए गए इस वीडियो पर लिखा है, "उन्होंने मुझे मार डाला है दीदी. मुझे न्याय चाहिए."

श्वेता ने उन सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद कहा है, जो 14 जून को सुशांत के निधन के बाद से उनके लिए न्याय की मांग करते आ रहे हैं.

श्वेता ने ट्वीट किया, "हम सीमाओं से भले ही विभाजित हैं, लेकिन भावनाओं से जुड़ हुए हैं. हम सुशांत के लिए न्याय चाहते हैं और हमें अपने लक्ष्य से कोई भी चीज नहीं भटका सकता है. हैशटैगग्लोबलप्रेयर्स4एसएसआर हैशटैगडिवाइडबायबॉडर्सयूनाइटेडबायइमोशंस हैशटैगग्लोबलप्रेयर्स4एसएसआर हैशटैगजस्टिसफॉरएसएसआर."

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details