मुंबई : अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन बैनर तले बनी हालिया नेटफ्लिक्स फिल्म 'बुलबुल' को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह फिल्म में इस्तेमाल किया गया पुराना बंगाली लोकगीत है.
'कलंकिनी राधा' नामक गाना जिसका करीबी मतलब 'गिरी हुई राधा' से है. इंटरनेट यूजर्स गाने के लिरिक्स को लेकर गुस्से में हैं जिसमें राधा को नेगेटिव तरीके से पेश किया गया है.
लिरिक्स के अलावा इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की गई कि गाने में एक समय पर सबटाइटल्स में राधा के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया गया है.
इंटरनेट यूजर्स का आरोप है कि अनुष्का शर्मा एक ऐसी फिल्म को निर्मित करके हिंदू धर्म की भावनाओं का अपमान कर रही हैं जिसमें इस तरह का गाना है.
इन आलोचकों में 'बिग बॉस 13' फेम हिंदुस्तानी भाऊ का नाम भी शामिल हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ऑफिस को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'अनुष्का शर्मा की बुलबुल वेब सीरीज पर भगवान श्री कृष्णा और राधा को अपशब्दों से अपमानित किया गया है, क्या ऐसे लोगों पर ये सरकार कार्रवाई करेगी? अब तक एकता कपूर पर कोई भी कार्रवाई क्यूं नहीं की? कब तक ऐसे लोग हमारे देश को बदनाम करेंगे @CMOMaharashtra.'
इनके अलावा कई और सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुष्का के खिलाफ गुस्सा निकाला. इसी का नतीजा है कि सोशल मीडिया पर अब #BoycottNetflix ट्रेंड कर रहा है. हालांकि यह ट्रेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई तेलुगू फिल्म 'कृष्णा एंड हिज लीला' को लेकर शुरू हुआ था, जिसमें बहुत लोगों को लगा कि भगवान कृष्ण को गलत तरीके से पेश किया गया है. अनुष्का की फिल्म पर आपत्ति पर इसी क्रम में एक नया नाम है.
गाने पर हुए विवाद में एक खास शब्द को लेकर भी आलोचना हो रही है जिसमें कृष्णा को 'कान्हा ह***' बताया गया है.