दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बुलबुल' में बंगाली लोकगीत के इस्तेमाल पर ट्रोल हुईं अनुष्का, हिंदुस्तानी भाऊ ने भी की आलोचना

'बिग बॉस' फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने अब अनुष्का शर्मा की हालिया फिल्म 'बुलबुल' के एक लोकगीत पर सवाल उठाया है जिसमें राधा के बारे में आप्त्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल है. इनके अलावा इंटरनेट पर लोग 'बुलबुल' के गाने पर हिंदू धर्म की भावानाओं को आहत करने का इल्जाम लगाकर फिल्म की निर्माता अनुष्का को ट्रोल कर रहे हैं.

anushka sharma, bulbbul, hindustani bhau, ETVbharat
'बुलबुल' में बंगाली लोकगीत के इस्तेमाल पर ट्रोल हुईं अनुष्का शर्मा, हिंदुस्तानी भाऊ ने भी की आलोचना

By

Published : Jun 29, 2020, 6:03 PM IST

मुंबई : अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन बैनर तले बनी हालिया नेटफ्लिक्स फिल्म 'बुलबुल' को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह फिल्म में इस्तेमाल किया गया पुराना बंगाली लोकगीत है.

'कलंकिनी राधा' नामक गाना जिसका करीबी मतलब 'गिरी हुई राधा' से है. इंटरनेट यूजर्स गाने के लिरिक्स को लेकर गुस्से में हैं जिसमें राधा को नेगेटिव तरीके से पेश किया गया है.

लिरिक्स के अलावा इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की गई कि गाने में एक समय पर सबटाइटल्स में राधा के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया गया है.

इंटरनेट यूजर्स का आरोप है कि अनुष्का शर्मा एक ऐसी फिल्म को निर्मित करके हिंदू धर्म की भावनाओं का अपमान कर रही हैं जिसमें इस तरह का गाना है.

इन आलोचकों में 'बिग बॉस 13' फेम हिंदुस्तानी भाऊ का नाम भी शामिल हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ऑफिस को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'अनुष्का शर्मा की बुलबुल वेब सीरीज पर भगवान श्री कृष्णा और राधा को अपशब्दों से अपमानित किया गया है, क्या ऐसे लोगों पर ये सरकार कार्रवाई करेगी? अब तक एकता कपूर पर कोई भी कार्रवाई क्यूं नहीं की? कब तक ऐसे लोग हमारे देश को बदनाम करेंगे @CMOMaharashtra.'

इनके अलावा कई और सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुष्का के खिलाफ गुस्सा निकाला. इसी का नतीजा है कि सोशल मीडिया पर अब #BoycottNetflix ट्रेंड कर रहा है. हालांकि यह ट्रेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई तेलुगू फिल्म 'कृष्णा एंड हिज लीला' को लेकर शुरू हुआ था, जिसमें बहुत लोगों को लगा कि भगवान कृष्ण को गलत तरीके से पेश किया गया है. अनुष्का की फिल्म पर आपत्ति पर इसी क्रम में एक नया नाम है.

गाने पर हुए विवाद में एक खास शब्द को लेकर भी आलोचना हो रही है जिसमें कृष्णा को 'कान्हा ह***' बताया गया है.

एक यूजर ने लिखा, #anushkasharma ने #bulbul में भगवान कृष्ण के लिए ह*** और राधा के लिए बे** जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है. हिंदू होने के बावजूद वो धर्म और उसकी भावनाओं का अपमान कर रही है. हर वेब सीरीज में अनुष्का हिंदू धर्म को निशाना बना रही है. यह बहुत गलत है. वह कैसे कर सकती है..'

एक यूजर ने लिखा, 'नेटफ्लिक्स और @AnushkaSharma की बुलबुल वेब सीरीज में हिंदू भगवानों की बेइज्जती करने की हिम्मत कैसे हुई? ये तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम नेटफ्लिक्स को पूरी तरह बॉयकॉट नहीं कर देते. हम इतना तो कर ही सकते हैं. #BoycottNetflix.'

एक यूजर ने सवाल पूछा, 'फिल्मों और वेब सीरीज में, हमेशा हिंदू संस्कृति का मजाक उड़ाया जाता है. इस सीरीज में #AnushkaSharma ने श्री कृष्ण को हरा*** और राधा जी को बे** कहा ओरिजिनल गाने में 'कलंकनी राधा' कहा गया है तुम कैसे हिंदू संस्कृति को नीचा दिखा सकती हो?'

हालांकि, नेटिजन्स का एक समूह ऐसा भी है जो इस बात को समझाने की कोशिश कर रहा है कि यह एक बंगाली लोकगीत है जिसे अनुष्का ने नहीं लिखा है.

एक यूजर ने लिखा, 'कलंकिनी राधा' द्विजा रत्ना (Dwija Ratna) ने ब्रिटिश साशन के दौरान लिखा था और यह एक बंगाली लोकगीत 'बाउल' है जिसे अलग अलग गायकों ने अलग अलग प्लेटफॉर्म पर गाया है. इसका एक अलग मतलब है और यह भारतीय मिथ्याशास्त्र से जुड़ा है.. @AnushkaSharma #Bulbul.'

पढ़ें- सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग तेज, शेखर सुमन सीएम नीतीश से करेंगे मुलाकात

सिर्फ बुलबुल को लेकर ही नहीं, इंटरनेट यूजर्स नेटफ्लिक्स की हालिया तेलुगू फिल्म 'कृष्णा एंड हिज लीला' से भी नाराज हैं जिस पर उन्होंने हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करने का इल्जाम लगाया है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details