मुंबई : फिल्मों और टेलीविजन की जानी मानी अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
हिमानी 12 सितंबर को होली स्पिरिट हॉस्पिटल में भर्ती हुईं थीं. अभिनेत्री ने बताया कि सेहत में सुधार आने पर चिकित्सकों ने उन्हें घर पर क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है.
शिवपुरी ने बताया, 'मेरी सेहत में सुधार है. चिकित्सकों ने सलाह दी है कि अब मुझे 15 दिन के लिए घर पर क्वारंटाइन में रहना चाहिए और उसके बाद फिर से जांच करवानी चाहिए. शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों का आभार प्रकट किया था.'
मालूम हो कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग का प्रशिक्षण हासिल कर चुकीं हिमानी शिवपुरी ने कई नाटकों में काम करने के अलावा, 1984 में फिल्म 'अब आयेगा मजा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
फिर बाद में 'सूरज का सातवां घोड़ा', 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से खूब लोकप्रियता बटोरी थी.
पढ़ें : 'डॉली किटी और वो चमकते सितारे' में अपनी मां को देख बच्चों की तरह रोए ईशान खट्टर
हिमानी शिवपुरी ने हिंदी फिल्म सिनेमा के इतिहास में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. इनमें से कुछ के नाम है.. 'कोयला', 'परदेस', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'अंजाम', 'कुछ कुछ होता है'.अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री आज भी अपने फैंस के दिलों में राज करती हैं.हिमानी 'हमराही', 'हसरतें', 'कसौटी जिंदगी की', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे कई हिट टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं.