मुंबई : मशहूर प्लेबैक सिंगर आशा भोसले की आवाज बॉलीवुड की उन आवाजों में से एक है जो हमेशा सदाबहार रही है. उनके गानों ने हर किसी पर अपना जादू चलाया है.
आशा ताई के जन्मदिन के खास मौके पर आपको बताते हैं उनके कुछ सुपरहिट गाने जिन्होंने बॉलीवुड में धूम मचा दी.
चुरा लिया है तुमने जो दिल को - फिल्म यादों की बारात (1973)
यह बॉलीवुड के रोमांटिक नंबर्स में से वह गाना है जो लोगों के दिलों को छू जाता है. आर डी बर्मन का संगीत और आशा भोसले की आवाज से सजा यह क्लासिकल नगमा दिल की धड़कनों में प्यार का एहसास कराने वाला है.
पिया तू अब तो आजा- फिल्म कारवां (1971)
आशा भोसले का गाना और हेलन का डांस दोनों ने मिलकर 'पिया तू अब तो आजा' गाने को बेहतरीन बना दिया था. यह गाना अब तक का सबसे हॉट गाना माना जाता है. इस गाने के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर के पुरस्कार के नवाजा गया था.
दम मारो दम - फिल्म हरे राम हरे कृष्णा (1971)
आरडी बर्मन और आशा भोसले की जोड़ी गाने के मामले में सबसे सुपरहिट रही है. 'दम मारो दम' बॉलीवुड में उस समय का सबसे हिट पार्टी सॉन्ग था. इस गाने को आज भी लोग गुनगुनाते नजर आते हैं.
मेरा नाम है शबनम- कटी पतंग (1970)
इसे भारत का पहला रैप सॉग कहा जाता है, जो कि बातचीत के लहजे में गाया गया है. ये म्यूजिक इंडस्ट्री की दुनिया में एक अनोखा प्रयोग था जो कि एक बड़ा हिट साबित हुआ.
हंगामा हो गया- फिल्म अनहोनी 1973