दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Janmashtami 2019: बॉलीवुड के इन गानों से कृष्‍णमय हो जाता है सारा संसार

जन्माष्टमी की धूम बॉलीवुड फिल्मों में भी जमकर सुनाई दी है. श्रीकृष्ण की बाल लीला को दर्शाते कई गीत लोकप्रिय हुए तो दही-हांडी फोड़ते गोविन्दाओं की टोली ने भी खूब धमाल मचाया है. देखा जाए तो हिन्दी फिल्मों में सभी पर्वो, त्यौहारों और धार्मिक आयोजनों को काफी खूबसूरती से फिल्माया गया है. बॉलीवुड के ढेरों ऎसे गीत हैं जो लोगों की जुबां पर बरसों से चढ़े हुए हैं. ऐसे ही कुछ गीतों के फसाने हम लेकर आए हैं.

Janmashtami 2019: बॉलीवुड के इन गानों से कृष्‍णमय हो जाता है सारा संसार

By

Published : Aug 24, 2019, 5:01 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 1:49 AM IST

मुंबई :हर तरफ, हर जगह, हर कहीं, आज सिर्फ कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. भारत के साथ-साथ विश्व के कई हिस्सों में भी कृष्ण के जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मटकी फोड़ के बिना यह त्यौहार कुछ अधूरा सा लगता है. वहीं इस मटकी फोड़ में चार चांद लगते हैं बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा गाने, जिसे जन्‍माष्‍टमी के इस पावन पर्व पर सुन आप खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे.

जी हां...बॉलीवुड के इन गानों के बिना मटकी फोड़ का कार्यक्रम अधूरा लगता है. एक तरफ जहां देशभर में जन्माष्टमी 2019 का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं इस मौके पर हम आपको राधा-कृष्णा पर आधारित कुछ ऐसे गाने बताने जा रहे हैं, जो आपके इस त्यौहार को और भी ज्यादा खूबसूरत और मजेदार बना सकता हैं.

तो चलिए एक नजर हिंदी सिनेमा के उन गीतों पर, जो पूरे माहौल को कृष्‍मयी कर जन्‍माष्‍टमी को खास बना देते हैं...



⦁ 1963 में आई फिल्म 'ब्लफ मास्टर' के गोविंदा आला रे... गाने को आज भी सुन दिल थिरकने को मजबूर हो जाता है. इस गाने के वीडियो में शम्मी कपूर अपनी टोली के साथ खूब धूम मचा रहे है. वहीं कल्याणजी-आनंद द्वारा कंपोज किए गए इस गाने को मोहम्मद रफी की आवाज ने चार चांद लगा दिए हैं.



⦁ 1965 में आई फिल्म 'खानदान' का बड़ी देर भई नंदलाला... गाने को भजन के रूप में पेश किया गया था. सुनील दत्त पर फिल्माए इस गाने में भक्त कृष्ण को एक बार फिर प्रकट होकर दुनिया बचाने की गुहार लगाता नजर आ रहा है. इस खूबसूरत भजन और गाने को मोहम्मद रफी ने अपनी अवाज दी है.



⦁ फिल्म 'बदला' में दर्शाया गया गाना शोर मच गया शोर... में शत्रुघ्न सिन्हा ने कृष्ण जन्माष्टमी की लीला को बेहद ही सुंदर तरीके से पेश किया है. 1974 में आई इस फिल्म के गाने को किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी थी, जिसे आज भी लोग सुनते हैं तो गुनगुनाए बिना नहीं रह पाते.



⦁ 1979 की फिल्म 'मुकाबला' के तीन बत्ती वाला गोविंदा आला... गाने में सुनील दत्त और शत्रुघ्न सिन्हा के डांस परफॉर्मेंस ने सिल्वर स्क्रीन पर खूब धमाल मचाया था. इस गाने की धुन को सुन हर कोई कृष्ण की लीला में डूब जाता है. मोहम्मद रफी और किशोर कुमार द्वारा गाये इस गीत में जन्माष्टमी की झलकियां बखूबी निभाई गई है.



⦁ विजय शर्मा के निर्देशन में साल 1979 में आई फिल्म 'गोपाल कृष्ण' का तू मन की अति भोरी... यह गीत कृष्ण की बाल लीला को उजागर करता है. चंद्रानी मुखर्जी और विजय येसुदास द्वारा गाय इस गाने में कृष्ण और यशोदा मां की बेहद ही खूबसूरत नोकझोंक का वर्णन किया गया है, जिसे देख आपको बाल कृष्ण की नटखट अदाएं की जरूर याद आ जाएगी.



⦁ अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, फरहा नाज़ और किमी काटकर की 1989 में आई फिल्म 'काला बजार' का गाना आला रे आला गोविंदा आला... में कृष्ण की लीला का वर्णन बखूबी किया गया है. अनुराधा पौडवाल, अमित कुमार और शब्बीर कुमार ने इस गाने को अपनी आवाज दी थी.



⦁ 1999 में आई फिल्म 'वास्तव' का गाना हर तरफ है ये शोर आया गोकूल का चोर... उस दशक के दौर का सबसे बेहतरीन गानों में से एक है. संजय दत्त के डांस परफॉर्मेंस और एक्सप्रेशन ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया था. विनोद राठौड़ और अतुल काले ने इस गाने को अपनी आवाज दी थी.



⦁ भाईजान यानी सलमान खान की फिल्म 'हैलो ब्रदर' का चांदी की डाल पर.... यह गाना आज भी लोगों के जेहन में ताजा है. 1999 में अलका याग्निक और सलमान खान की आवाज में फिल्माए गए इस गीत में दो प्रेमियों के नटखट नोकझोंक को दिखाया गया है, जिसे सलमान खान और रानी मुखर्जी बखूबी निभाते दिखाई दे रहे हैं.



⦁ 1999 में आई फिल्म 'हम साथ साथ हैं' तो आपको याद ही होगा. इसका गाना 'मैया यशोदा' जिसे सुन आज भी हर गोपी कृष्ण की नटखट अदाओं पर मर मिटती है. कविता कृष्णमूर्ति, अलका याग्निक और अनुराधा पौडवाल द्वारा गाये इस गीत में करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे और तब्बू ने बेहद खूबसूरती से नटखट कन्हैया की अंदाज का वर्णन किया है.



⦁ 2001 में आई ग्रेसी सिंह और आमिर खान की फिल्म 'लगान' का गाना राधा कैसे न जले... आज भी बेहद ही लोकप्रिय गीत है. इस गाने में आमिर और ग्रेसी की कमाल की कैमिस्ट्री देखने को मिली थी. इसके साथ ही में भगवान कृष्ण से जुड़ा यह गाना हमेशा सुना जा सकता है. उदित नारायण, आशा भोसले और वैशाली सामंत ने अपने आवाज से इस गाने को सजाया है.



⦁ 2005 में आई 'किसना: द वारियर पोएट' फिल्म का गाना वो किसना है... में कृष्ण की छवी और राधा के प्यार की दास्तां का वर्णन किया गया है. सुखविंदर सिंह, एस. शैलजा, इस्माइल और आयशा दरबार द्वारा गाये इस गाने को विवेक ओबेरॉय, एंटोनिया बर्नाथ और ईशा शरवानी ने बेहद ही खूबसूरत अंदाज में पेश किया था.



⦁ हिंदी सिनेमा की इस सीरीज में अब तक किसी भी लड़की के दही हांडी फोड़ने के परंपरा को नहीं दिखाया गया है, लेकिन 2012 में आई फिल्म 'ओह माय गॉड' के एक गाने ने नई परंपरा कायम की. दरअसल, गो गो गोविंदा... गीत में सोनाक्षी सिन्हा न सिर्फ कमाल का डांस करती हैं, बल्कि वे दही हांडी भी फोड़ती हैं. सोनाक्षी सिन्हा और प्रभुदेवा पर फिल्माए इस गीत को मीका सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है.



आज जन्माष्टमी के अवसर पर ईटीवी भारत सितारा की तरफ से आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं.



Last Updated : Sep 28, 2019, 1:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details