मुंबई :आज होली है और पूरा देश रंगों में डूबा हुआ है. साथ ही इन दिनों पूरे देश में कोरोना वायरस का डर भी बना है. लेकिन भारतीय अपने हर त्योहार को पूरे धूम धाम से मना रहे हैं. हर साल की तरह वह इस साल भी पूरे धूम के साथ होली मनाने के लिए तैयार हैं. ऐसे में हमारे बॉलीवुड सितारे भी कहां पीछे रहने वाले हैं. जी हां, बॉलीवुड सितारों ने भी अपने प्रशंसकों को बधाई देना शुरू कर दिया है, साथ ही उन्होंने कोरोना को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने के लिए भी कहा है.
ऋषि कपूर, तापसी पन्नू, अनुपम खेर और दीपिका पादुकोण समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं दी. ऋषि कपूर ने होली मनाते हुए अपने बचपन की एक प्यारी तस्वीर साझा की, जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेटी आराध्या के साथ सोशल मीडिया पर अपने होली समारोह की एक झलक साझा की.
ऋषि कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने बचपन की एक तस्वीर साझा की है, जो कि होली के समय की ही लग रही. जिसमें उनका चेहरा रंगों से सना हुआ दिखाई दे रहा है. तस्वीर के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'सभी को सुरक्षित और हैप्पी होली की शुभकामनाएं. कोरोना वायरस से सावधान रहें.'
तापसी पन्नू ने भी ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को बधाई दी. अभिनेत्री ने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के एक ट्वीट को साझा करते हुए लिखा, जिन्होंने भविष्यवाणी की थी कि होली की छुट्टी उनकी हालिया रिलीज 'थप्पड़' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को बढ़ावा देगी.