मुंबई : अपने रोमांटिक अंदाज और खूबसूरत आवाज के साथ म्यूजिक लवर्स के दिलों पर राज करने वाले मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा आज अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
गुरु रंधावा उन सेलेब्रिटीज में शुमार हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है. वह आए दिन अपने नए-नए गानों से संगीत की दुनिया में धूम मचाते रहते हैं. आइए उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनके कुछ हिट ट्रैक्स पर डालते हैं एक नज़र...
हाई रेटेड गबरू - रंधावा का यह गाना 2017 में रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. यह गाना आज भी लोगों की जुबान पर है और इसी वजह से इस गाने के व्यूज 95 करोड़ से ज्यादा हैं, जो जल्द ही 100 करोड़ होने वाले हैं.
लाहौर - यह गुरु रंधावा के गानों की लिस्ट में काफी लोकप्रिय गाना है. यह गाना 2017 में रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया और आज भी इसे हर कोई सुनना पसंद करता है. इस गाने के 88 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं, जो वाकई चौंकाने वाला है.
पटोला - यह गाना गुरु रंधावा और रैपर बोहेमिया ने साथ में तैयार किया था. इसके बाद ये गाना काफी हिट हुआ और कई वर्जन यू-ट्यूब पर शेयर किए गए हैं. इसकी वजह से इसके व्यूज भी बंटे हुए हैं. इसे फिल्म ब्लैकमेल में शामिल किया गया था और इसके कुल व्यूज की बात करें तो वह 50 करोड़ से ज्यादा हैं.
ओ तेनु सूट-सूट करदा - पहले गुरु रंधावा ने यह गाना अकेले ही रिलीज किया था, जिसे काफी पसंद किया गया. इसके बाद फिल्म हिंदी मीडियम में इस गाने को शामिल कर लिया गया था. अगर टी-सीरीज की ओर से शेयर किए गए गाने की बात करें तो इसके 42 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं और अन्य चैनल्स पर भी इस गाने को काफी बार देखा गया है.