दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'खतरों के खिलाड़ी 9' के बाद एक और स्टंट शो में नजर आएगा ये कपल...... - खतरों के खिलाड़ी-9

खतरों के खिलाड़ी 9 के बाद कमीडियन भारती सिंह और उनके राइटर पति हर्ष लिंबाचिया एक और स्टंट रिऐलिटी शो में दिखने की तैयारी में हैं. हर्ष लिंबाचिया इस शो के क्रिएटिव प्रड्यूसर होंगे और वहीं भारती ऐंकरिंग करती नजर आएंगी.

सौ.इंस्टाग्राम.

By

Published : Feb 19, 2019, 9:51 PM IST

हैदराबाद :अपनी जबरदस्त कॉमेडी से सभी को हंसाकर लोटपोट करने वाली भारती सिंह आजकल पति हर्ष लिंबाचिया संग खतरों के खिलाड़ी 9 में नज़र आ रही हैं. हालांकि हर्ष शो से एलिमिनेट हो चुके हैं. लेकिन भारती अभी तक शो में बनी हुई हैं. ताजा खबरों की मानें तो हर्ष और भारती की यह जोड़ी इस शो के बाद एक और शो में साथ दिखेगी.


खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 टीवी टीआरपी लिस्ट में तो कमाल कर ही रहा है. शो में हर्ष और भारती की मजेदार केमिस्ट्री ने भी दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. अब रिपोर्ट के मानें तो ये दोनो पति-पत्नी 'खतरा, खतरा, खतरा' नाम के शो में साथ नज़र आएंगे.


इस प्रोजेक्ट के साथ हर्ष लिंबाचिया क्रिएटिव प्रोड्यूसर बनेंगे. ये एडवेंचर से भरपूर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो होगा. शो को भारती सिंह होस्ट करेंगी. उनके साथ आदित्य नारायण, विकास गुप्ता, जैस्मिन भसीन और हर्ष भी शो को एंकर करेंगे. खतरों के खिलाड़ी-9 की टीम के कंटेस्टेंट्स इस शो के लिए फिर से साथ आ रहे हैं.

सौ.इंस्टाग्राम.


मालूम हो कि खतरों के खिलाड़ी-9 में भारती ने कई खतरनाक स्टंट किए हैं. इसके अलावा वह कॉमेडी का तड़का भी लगाती हैं. पिछले एपिसोड में भारती सिंह को स्टंट के वक्त अस्थमा अटैक आया था. उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी. जिसके बाद कॉमेडियन को ऑक्सीजन मास्क लगाया गया. खतरों के खिलाड़ी के अलावा भारती सिंह कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details