मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्रवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' का बेहद मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
ट्रेलर को देखने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह काफी बढ़ गया है.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि जाह्रवी कैसे घरवालों को पायलट बनने के लिए तैयार करती हैं और उसके बाद उनके पिता यानी पंकज कपूर इस यात्रा में उनका साथ देते हैं. पंकज कपूर ही उन्हें ट्रेनिंग देते हैं और उन्हें पायलट बनने में मदद करते हैं.
साथ ही इसमें यह भी दिखाया गया है कि वॉर टाइम में सिर्फ पुरुषों के ही युद्ध में जाने की वजह से उन्हें काफी मुश्किलों को सामना भी करना पड़ा और गुंजन सक्सेना यानी जाह्रवी कपूर ने इसके लिए खुद को कैसे तैयार किया.