मुंबईः फिल्ममेकर जोया अख्तर की 'गली बॉय' अक्टूबर में जापान में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला था और इसका प्रीमियर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी हुआ है.
जापान में रिलीज होगी 'गली बॉय' - ranveer singh starer gully boy release in japan
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में बेस्ट फिल्म का खिताब हासिल करने के बाद 'गली बॉय' जापान में रिलीज होने जा रही है.
रणवीर ने फिल्म की रिलीज को लेकर कहा, "मैं बहुत खुश हूं, बहुत गर्व है कि गली बॉय जापान में रिलीज होगी. मैं कभी जापान गया नहीं बस सीखी है, उगते सूरज की उस जमीन के बारे में कई शानदार बातें सुनी है."
पढ़ें- नव्या के कथित बॉयफ्रेंड से फैशन शो में गले लगकर मिलीं जया बच्चन
अभिनेता ने फिल्म में अंडरग्राउंड रैपर का किरदार प्ले किया था, उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, "मैं किसी दिन वहां जाउंगा- गली बॉय जापान में रिलीज हो रही है और फिल्म में काम करने वाले सभी लोगों को इस बात पर गर्व है- हमारी फिल्म जापान की बड़ी जमीन पर जा रही है और हमें उम्मीद है कि आप सब फिल्म को देखेंगे और आपको फिल्म पसंद आएगी."
गली बॉय कमोबेश स्ट्रीट रैपर डिवाइन और नेजी पर बनाई गई है. फिल्म में कल्कि कोचलिन, विजय राज और सिद्दांत चतुर्वेदी सपोर्टिंग रोल्स में हैं.