दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

यूक्रेन की मदद को आगे आई ये भारतीय सिंगर, शो में गाकर जुटाए ढाई करोड़ रु. किए दान - गीता बेन रबारी

रूस-यूक्रेन के बीच इस भारतीय सिंगर ने यूक्रेन की मदद के लिए ढाई करोड़ रुपये जुटाए हैं. गायिका ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

gujarat singer geeta ben rabari
यूक्रेन

By

Published : Mar 28, 2022, 5:30 PM IST

हैदराबाद :रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 33 दिनों से लगातार युद्ध जारी है. रूस लगातार यूक्रेन पर बमबारी कर रहा है. यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहर रूस ने तबाह कर दिए हैं. यूक्रेन के लोग अपना घर छोड़ दूसरे देशों में शरण ले रहे हैं. वहां के हालत लोगों से देखे नहीं जा रहे हैं. ग्लोबल स्तर पर यूक्रेन के लिए हर कोई मदद करने के लिए आगे आ रहा है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन की मदद को लेकर नीतियां तैयार की जा रही हैं. इधर, भारत भी यूक्रेन की स्थिति पर गंभीर है. वहीं, गुजरात की एक जानी-मानी लोकगीत सिंगर गीता बेन रबारी ने बहुत ही सराहनीय काम किया है.

गीता बेन रबारी

बता दें, गीता बेन रबारी एक बेहतरीन सिंगर हैं और अकसर देश से बाहर शो करने जाती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अमेरिका के जॉर्जिया के केंचुकी (यूएसए) में एक संगीत कार्यक्रम किया. इस प्रोग्राम में कई गुजराती एनआरआई ने दस्तक दी थी.

गीता बेन रबारी

बता दें,इस शो गीता बेन ने रूस की मार झेल रहा यूक्रेन की मदद करने के लिए 2.25 करोड़ रुपये जुटाए हैं. गीता बेन ने इस शो की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में साफ देखा जा रहा है कि गीता बेन परफोर्म कर रही हैं और उनके आस-पास डॉलर ही डॉलर बिखरे हुए हैं.

गीता बेन रबारी

इन तस्वीरों को शेयर कर गीता बेन ने लिखा है, 'यह बीती रात से कुछ झलकियां हैं, हमने अमेरिका में जॉर्जिया के अटलांटा में लोक दरयो शो किया था, आप सभी के साथ कुछ आध्यात्मिक क्षण साझा कर रही हूं'.

गीता बेन रबारी

बता दें, गीता बेन एक गुजराती गायक हैं. वह अपने लोकगीत, भजन, संतवाणी और दर्या से मशहूर हैं. वह गुजरात के कच्छ क्षेत्र के टप्पर गांव की रहने वाली हैं और शादी शुदा हैं. उनके पति का नाम पृथ्वी रबारी है.

गीता बेन रबारी

ये भी पढे़ें : रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच वार्ता की उम्मीद, तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा- अब खत्म करो ये जंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details