हैदराबाद :रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 33 दिनों से लगातार युद्ध जारी है. रूस लगातार यूक्रेन पर बमबारी कर रहा है. यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहर रूस ने तबाह कर दिए हैं. यूक्रेन के लोग अपना घर छोड़ दूसरे देशों में शरण ले रहे हैं. वहां के हालत लोगों से देखे नहीं जा रहे हैं. ग्लोबल स्तर पर यूक्रेन के लिए हर कोई मदद करने के लिए आगे आ रहा है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन की मदद को लेकर नीतियां तैयार की जा रही हैं. इधर, भारत भी यूक्रेन की स्थिति पर गंभीर है. वहीं, गुजरात की एक जानी-मानी लोकगीत सिंगर गीता बेन रबारी ने बहुत ही सराहनीय काम किया है.
बता दें, गीता बेन रबारी एक बेहतरीन सिंगर हैं और अकसर देश से बाहर शो करने जाती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अमेरिका के जॉर्जिया के केंचुकी (यूएसए) में एक संगीत कार्यक्रम किया. इस प्रोग्राम में कई गुजराती एनआरआई ने दस्तक दी थी.
बता दें,इस शो गीता बेन ने रूस की मार झेल रहा यूक्रेन की मदद करने के लिए 2.25 करोड़ रुपये जुटाए हैं. गीता बेन ने इस शो की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में साफ देखा जा रहा है कि गीता बेन परफोर्म कर रही हैं और उनके आस-पास डॉलर ही डॉलर बिखरे हुए हैं.