हिंदी सिनेमा के इतिहास में जब भी रोमांटिक फिल्मों का जिक्र होगा, मुगले आजम का नाम सबसे पहले रखा जाता है. एक ऐसी फिल्म जिसके हर किरदार, हर बात को देखते ही प्यार हो जाए. जिसमें कोई मधुबाला को देखे तो देखता ही रह जाए. मुगले आजम जितनी दिलीप कुमार के लिए याद की जाती है उससे कहीं ज्यादा अनारकली का किरदार निभाने वाली मधुबाला के लिए भी याद की जाती है. ये इत्तेकाफ ही है कि मधुबाला का जन्म वैलेंटाइन डे पर यानी 1933 में 14 फरवरी को हुआ था.
मधुबाला का असली नाम बेगम मुमताज जहां देहलवी था. मधुबाला की पूरी जिंदगी का सफर महज 36 साल का है. लेकिन मधुबाला की इस छोटी सी जिंदगी से कई अफसाने जुड़े हैं. इनमें सबसे चर्चित है मधुबाला और ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार की प्रेम कहानी है.
मधुबाला और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी 1951 में आई फिल्म तराना के सेट से शुरू हुई थी. दोनों को पहली नज़र में एक-दूसरे से प्यार हो गया था. कहते हैं, मधुबाला ने अपने इश्क के इजहार के लिए दिलीप कुमार के मेकअप रूम में एक पर्ची और गुलाब भेजा था. दोनों की जोड़ी को रील लाइफ में भी कई फिल्मों में सराहा गया. दिलीप कुमार ने कहा है कि मधुबाला बहुत ही जिंदादिल और एक्टिव इंसान थीं. उन्हें मेरे जैसे संकोची और शर्मीले व्यक्ति के साथ बात करने में कोई दिक्कत नहीं होती थी. लेकिन मधुबाला के पिता को उनकी लव लाइफ से बहुत परेशानी थी.
फिल्म मुगल-ए-आजम की शूटिंग के दौरान जब दिलीप कुमार की शूटिंग नहीं भी होती तो वो मधुबाला से मिलने फिल्म सेट पर आ जाया करते थे और चुपचाप खड़े होकर मधुबाला को शूटिंग करते निहारते रहते.
मुगले आज़म फिल्म को बनने में लगभग 10 साल का समय लगा था, इसी दौरन दिलीप कुमार और मधुबाला के बीच प्रेम हुआ और फिल्म की शूटिंग खत्म होते होते इनके प्यार ने भी नया मोड़ ले लिया.
इसी दौरान दिलीप कुमार ने अपनी सबसे बड़ी बहन सकीना को शादी का पैग़ाम लेकर मधुबाला के घर भेजा और कहा कि अगर मधुबाला के पिता तैयार हों, तो वो सात दिन बाद ही मधुबाला से शादी करना चाहते हैं, लेकिन मधुबाला के पिता अताउल्ला खान ने इस रिश्ते से साफ इंकार कर दिया. अब तक मधुबाला के मान से दिलीप कुमार के लिए प्यार खत्म नही हुआ था, हालांकि मधुबाला के लिए सबसे बड़ी मुसीबत थी, पिता और दिलीप कुमार में से किसी एक को चुनना, जबकि वो दोनों से हद से ज्यादा प्यार करती थीं.
समय आगे बढ़ता गया और फिर ऐसा समय भी आया जब इन दोनों के प्यार का सामना एक भूचाल से हुआ. इस दौरान फिल्म ढाके की मलमल की शूटिंग के दौरान दिलीप कुमार ने अभिनेता ओम प्रकाश के सामने मधुबाला से कहा कि वो आज ही उन्हें अपने साथ ले जाकर उनसे शादी करना चाहते हैं. दिलीप साहब ने कहा कि उनके घर पर एक काज़ी मौजूद है और शादी की सारी तैयारियां भी हो गई हैं और वो चाहते हैं कि मुधबाला फौरन उनके साथ चलें.