दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Gehraiyaan Trailer : रिश्तों को उलझाकर फिर रोने की कहानी है दीपिका-सिद्धांत की फिल्म - फिल्म ट्रेलर

दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के फिल्म गहराइयां का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म भी उतना ही कुछ देखने को मिलेगा जितना ट्रेलर में दिख रहा है.

Gehraiyaan Trailer
दीपिका

By

Published : Jan 20, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 4:13 PM IST

हैदराबाद : दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म ‘गहराइयां’ का ट्रेलर 20 जनवरी को रिलीज हो गया है. फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है. ट्रेलर में चार-छह लोगों को दिखाया गया है. इनमें दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, नसीरुद्दीन शाह, रजत कपूर और धैर्य करवा. पूरा ट्रेलर इन छह किरदारों में समेटा गया है. फिल्म की कहानी अधिकतर लस्ट और लव पर बेस्ड है.

ट्रेलर में भी यही देखने को मिल रहा है. फिल्म कहानी को देखा जाए तो कुछ ज्यादा नहीं है. बड़ी बहन (दीपिका पादुकोण) छोटी बहन (अनन्या पांडे) के बॉयफ्रेंड (सिद्धांत चतुर्वेदी) संग रिलेशनशिप में पड़ जाती है.

बॉलीवुड में ऐसी माशाल्लाह कहानी करण जौहर के अलावा कोई और दे ही नहीं सकता. करण जौहर ने सोच लिया है भारतीय संस्कृति में वह विदेशी लस्ट एंड फेक लव की संस्कृति का विष घोलकर ही रहेंगे.

फिल्म जौस्का फिल्म्स के सहयोग से वायकॉम18 स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस संग मिलकर प्रोड्यूस की गई है. इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 11 फरवरी, 2022 को होगा. भारत के साथ-साथ दुनिया के 240 देशों के दर्शक अमेजन प्राइम वीडियो पर इस फिल्म का आनंद ले सकेंगे.

फिल्म की कहानी विदेशी कल्चर पर फिट बैठती है, इसलिए फिल्म को 240 देशों में भी दिखाया जाएगा. ट्रेलर में कुछ खास नहीं है. दीपिका और सिद्धांत के किसिन सीन दिखाकर दर्शकों को फिल्म देखने के लिए मजबूर किए जाने की कोशिश है.

इस कड़ी में फिल्म के एक साथ छह पोस्टर्स भी सोशल मीडिया पर चस्पा कर दिये गये थे, जिन्हें देख कर फैंस की जिज्ञासा फिल्म को लेकर बढ़ गई थी.

दीपिका और सिद्धांत पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आ रहे हैं और वो भी इतने बोल्ड अंदाज में, तो दर्शक के लिए उत्साहित होने की एक वजह यह भी हो सकती है.

ये भी पढे़ं : कोरोना वायरस के बीच अम्मा-नाना के लिए मक्का-मदीना पहुंचा ये एक्टर, देखें वीडियो

Last Updated : Jan 20, 2022, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details