दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Gangubai Kathiawadi Trailer रिलीज, आलिया भट्ट का दिखा दमदार अंदाज - आलिया ट्रेलर

Gangubai Kathiawadi Trailer शुक्रवार को रिलीज हो गया है. फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इससे पहले फिल्म से अजय देवगन का धमाकेदार फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसे देखते ही अजय के फैंस पागल हो गए थे.

Gangubai Kathiawadi Trailer
आलिया भट्ट

By

Published : Feb 4, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 1:18 PM IST

हैदराबाद :आलिया भट्ट स्टारर और निर्माता संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का शुक्रवार (4 फरवरी) को तय समय अनुसार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर काफी दमदार है और इसे देखकर पता चलता है कि आलिया-अजय समेत सभी किरदारों ने जबरदस्त किया होगा. वहीं, ट्रेलर में आलिया ने अपनी एक्टिंग में पूरा दम लगा दिया है.

फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इससे पहले फिल्म से अजय देवगन का धमाकेदार फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसे देखते ही अजय के फैंस पागल हो गए थे.

फिल्म में अपने फर्स्ट लुक में अजय देवगन सिर पर टोपी और हाथ से सलाम करते नजर आ रहे थे. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा था, ‘अपनी पहचान से चार चांद लगाने आ रहे हैं हम, कल रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर'.

फैन बोला जान फूंक दी

अब जैसे ही अजय का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर आया फैंस से रहा नहीं गया और वे कमेंट पर कमेंट कर रहे थे. फैंस का कहना था कि अजय देवगन ने अपनी सलामी से 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में जान फूंक दी है.

एक फैन ने कमेंट कर लिखा था, ‘पोस्टर रिलीज करके तो आपने फिल्म में जान फूंक दी है, हमें पता है कि आप आलिया से बेहतर काम करते नजर आएंगे.

बता दें 25 फरवरी को रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' भी रिलीज होने जा रही है. अगर ऐसा हुआ तो 'गली बॉय' स्टार्स बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने नजर आ सकते हैं.

ये भी पढे़ं : Mister Mummy में प्रेग्नेंट बने रितेश देशमुख, पत्नी जेनेलिया संग 10 साल बाद वापसी, देखें फर्स्ट लुक

Last Updated : Feb 4, 2022, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details