मुंबईः आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम के केमिकल प्लांट से लीक हुई जहरीली गैस की दुखद खबर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है, फिल्मी कलाकार भी इससे अछूते नहीं रहे.
बॉलीवुड और टॉलीवुड सेलेब्स ने पूरी घटना और इसमें जान गंवाने वालों के लिए शोक व्यक्त करते हुए इसे साल 2020 की दूसरी आपदा करार दिया है.
सेलेब्स ने पीड़ितों के लिए जल्दी टीक होने की दुआएं की और जाने गंवाने वाले परिवारों के पर्ति सहानूभुति भी व्यक्त की.
सेलेब्स के ट्वीट्सः-
रकुल प्रीत सिंहः #विजागगैसलीक के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. सभी प्रभावित लोगों के लिए दुआएं. उम्मीद है कि जल्दी सावधानियां बरती गई हैं और चीजें नियंत्रण में आ जाएंगी. मेरे विजाग के लोगों सुरक्षित रहें.
अर्जुन कपूरः विशाखापटनम गैस लीक की दुखद घटना बहुत आश्चर्यचकित करने वाली है. मेरी दुआएं शहर के सभी लोगों के साथ है. पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना. #प्रेफॉरविजाग.
सनी देओलः विशाखापटनम में गैस लीक का सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं सभी की सलामती की दुआ करता हूं. पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं. #विशाखापटनम.
तमन्ना भाटियाः #विजागगैसलीक की भयानक खबर सुनकर उठी. जिन्होंने अपने परिवार को खोया सभी के साथ संवेदनाएं और अस्पताल में भर्ती लोगों के लिए जल्द ठीक होने की दुआएं.
कुबरा सेतः #विजागगैसलीक 2020 की एक और आपदा है. दृश्य दहला देने वाले हैं. यह समय सरकार द्वारा काम करने की है. इसे रफू करना बहुत मुश्किल होगा.
टिस्का चोपड़ाः ओह माय गॉड... #2020 कब खत्म होगा? तबाही पर तबाही.. जिन्होंने जानें खोई हैं उनके परिवार के साथ संवेदनाएं और प्रार्थाना. #विजागगैसलीक.
महेश बाबूः #विजागगैसलीक की खबर दिल को छलनी कर देने वाली है, वो भी ऐसे मुश्किल समय में... जरूरत के वक्त में परिवार के साथ संवेदना और शक्ति. जो प्रभावित हैं उनके जल्द ठीक होने की कामना. मेरी दुआएं आपके लिए है... सुरक्षित रहो विजाग.
पढ़ें- अमिताभ ने जयंती पर दी रवींद्रनाथ टौगोर को श्रद्धांजलि, किया- 'शत शत नमन'
इस भयावह घटना की चपेट में सैंकड़ों लोग आ चुके हैं. गैस लीक से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 800 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं.