दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी का दूसरा कोरोना टेस्ट भी आया पॉजिटिव - शाहरुख खान

शाहरुख खान के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की दोनों बेटियों शजा और जोया ने कोरोना से जंग जीत ली है. करीम की दोनों बेटियां घर पर वापस आ गई हैं, लेकिन करीम दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से पूरे घर में दहशत का माहौल है.

Film producer karim morani, shah rukh khan Film producer karim morani, Film producer karim morani turns out to be covid 19 positive, शाहरुख खान, करीम का दूसरा कोरोना टेस्ट भी आया पॉजिटिव
शाहरुख खान के करीबी प्रोड्यूसर करीम का दूसरा कोरोना टेस्ट भी आया पॉजिटिव

By

Published : Apr 14, 2020, 2:06 PM IST

मुंबई : कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि शाहरूख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के प्रोड्यूसर करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियों शजा और जोया का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.

लेकिन ट्रीटमेंट के बाद दोनों बेटियों ने तो कोरोना से जंग जीत ली और घर पर वापस आ गईं, हालांकि करीम दूसरी बार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस खबर के बाद उनके घर में दहशत का माहौल है.

सबसे पहले करीम की बड़ी बेटी शजा मोरानी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी. इसके बाद उनकी दूसरी बेटी जोआ मोरानी में भी कोरोना के लक्षण देखे गए और फिर खुद करीम की रिपोर्ट्स भी कोरोना पॉजिटिव आई.

करीम का मुंबई के एक प्राईवेट अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी तबीयत ठीक नहीं हैं. लेकिन अभी उनकी हालत ठीक से किसी को नहीं पता है. दरअसल, अस्पताल में ट्रीटमेंट के दौरान जब दो टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आती है, उसके बाद ही अस्पताल से छुट्टी मिलती है.

पहली बार जब बेटी के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई थी तो परिवार के सभी लोगों का टेस्ट कराया गया, जिसमें उनकी छोटी बेटी और करीम दोनों पॉजिटिव पाए गए. शजा और जोया के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीएमसी ने उनके पूरे घर को सील किया था और 9 लोगों के पूरे परिवार को क्वारंटाइन किया गया था.

करीम के दूसरी बार पॉजिटिव आने से पूरा परिवार करीम को लेकर बेहद चिंतित है क्योंकि वह 60 साल से ऊपर के हैं और हार्ट के मरीज है. उन्हें पहले ही दो बार दिल के दौरे पड़ चुके हैं और उनकी बाईपास सर्जरी भी हुई है.

बता दें कि करीम और शजा में तो कोरोना के कोई साफ लक्षण नजर नहीं आ रहे थे लेकिन जोआ में कोरोना के लक्षण साफ झलक रहे थे. अस्पताल से जोआ ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए पूरी कहानी बताई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details