दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Femina Beauty Awards 2019: ये शाम रही सारा अली खान और दीपिका-रणवीर के नाम - रणवीर सिंह

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री में अवॉर्ड फंक्‍शन का सिलसिला शुरू हो गया है. फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड्स 2019 पर फिल्‍मी सितारों ने अपने-अपने लुक्स और स्टाइलिश अवतार में शिरकत की.

Femina Beauty Awards 2019

By

Published : Feb 21, 2019, 10:39 AM IST

इस अवॉर्ड नाइट में न्‍यूली वेड दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ नजर आईं तो वहीं, उरी फेम एक्‍टर विक्‍की कौशल बिल्‍कुल डैपर लुक में नजर आए.

सितारों से भरे इस इवेंट में रवीना टंडन से लेकर सारा अली खान, अक्षय कुमार की पत्‍नी ट्विंकल खन्‍ना, डेजी शाह जैसे सेलेब्स शामिल हुए.

सभी की नजरें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पर टिकी हुई थीं. एक तरफ जहां दीपिका ने ब्‍लैक डीप क्‍लीवेज गाउन पहन रखा था वहीं, रणवीर कलर फुल सूट में नजर आए. दोनों की जोड़ी बेहद क्‍यूट लग रही थी.

इस इवेंट में सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा अली खान भी पहुंची. सारा एक ट्रेंड सेटर हैं और उन्‍होंने इस इवेंट में बेबी पिंक गाउन पहना हुआ था जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थीं.

फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड्स 2019 की इस सितारों से सजी शाम में ट्विंकल खन्ना भी शामिल हुईं जिन्‍होंने ब्‍लैक कलर का कटआउट गाउन पहना था. उन्‍होंने हाथों में गोल्‍ड क्‍लच कैरी किया और बालों को खुला छोड़ रखा था.

'मणिकर्णिका' एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे काफी खूबसूरत अंदाज में नज़र आ रही थीं. उन्‍होंने इस इवेंट के लिए सीक्‍विन गाउन चुना.

'उरी' से सुपरस्टार बने विक्की कौशल इस अंदाज में फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड्स 2019 में शामिल होने पहुंचे. हमेशा की तरह वो अपने अंदाज में बेहद हॉट नजर आ रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details