दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'फौजी कॉलिंग' दिल्ली में कर मुक्त घोषित - फौजी कॉलिंग कर मुक्त

शरमन जोशी अभिनीत फिल्म 'फौजी कॉलिंग' को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कर मुक्त घोषित किया है. फिल्म एक सैनिक और उसके परिवार के जीवन को दर्शाती है.

'Fauji calling' declared tax free in Delhi
'फौजी कॉलिंग' दिल्ली में कर मुक्त घोषित

By

Published : Mar 2, 2021, 9:07 PM IST

नई दिल्ली :शरमन जोशी अभिनीत फिल्म 'फौजी कॉलिंग' को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कर मुक्त घोषित किया है. फिल्म एक सैनिक के जीवन को आगे बढ़ाती है और जब वह युद्ध के मैदान में होता है तो उस अवधि में उसके परिवार के साथ क्या-क्या होता है, यह दिखाया गया है.

फिल्म में शरमन के साथ बिदिता बाग, मुग्धा गोडसे, माही सोनी, जरीना वहाब, शिशिर शर्मा और रांझा विक्रम सिंह भी हैं.

पढ़ें : साइना नेहवाल की बायोपिक इस दिन होगी रिलीज, देखें टीजर

निर्देशक आर्यन सक्सेना ने दिल्ली सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा, 'मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तहेदिल से धन्यवाद देता हूं.'

अन्य राज्यों में से कुछ ने फिल्म को कर-मुक्त घोषित करने के लिए कहा. यह फौजी परिवारों का एक अनदेखा पहलू है और इसमें सभी आयु वर्ग के लोगों की भावनाओं का ख्याल रखा गया है.

पढ़ें : दिशा, आलिया, कैटरीना, अनन्या ने टाइगर श्रॉफ को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं

फौजी कॉलिंग को आर्यन सक्सेना द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है और इसका निर्माण नायदा शेख, ओवेज शेख, विक्रम कुमार, अनिल जैन और विजीता वर्मा द्वारा किया गया है और विष्णु एस.उपाध्याय द्वारा सह-निर्मित है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details