दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फातिमा सना शेख तमिल हिट 'अरुवी' की हिंदी रीमेक में आएंगी नजर - फातिमा सना शेख लेटेस्ट न्यूज

2017 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म अरुवी की हिंदी रीमेक में फातिमा सना शेख लीड रोल में नजर आने वाली है. फिल्म की शूटिंग 2021 के मध्य में शुरू होने की उम्मीद है.

Fatima Sana Shaikh to headline Hindi remake of Tamil hit Aruvi
फातिमा सना शेख तमिल हिट 'अरुवी' की हिंदी रीमेक में आएंगी नजर

By

Published : Mar 5, 2021, 5:05 PM IST

हैदराबाद : अभिनेत्री फातिमा सना शेख 2017 की तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म अरुवी की हिंदी रीमेक में लीड रोल में नजर आने वाली हैं.

एप्लॉज एंटरटेनमेंट और फेथ फिल्म्स हिंदी रीमेक को प्रोड्युस करने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन ई निवास करने वाले हैं जिन्होंने फिल्म शूल का निर्देशन किया था.

फातिमा सना शेख तमिल हिट 'अरुवी' की हिंदी रीमेक में आएंगी नजर

पढ़ें : कपड़े ठीक से पहनने की सलाह देने पर ट्रोलर को फातिमा ने दिया ये जवाब!...

बता दें कि तमिल फिल्म अरुवी का निर्देशन अरुण प्रभु पुरुषोत्तमन ने किया था जिसमें लीड रोल में अदिति बालन थीं. वह हाल ही में रिलीज हुई 'कुट्टी स्टोरी' में नजर आई थीं. फातिमा इस फिल्म का हिस्सा बनकर रोमांचित हैं.

उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि इस शानदार कंटेंट को बनाने के लिए ई निवास के साथ एप्लॉज एंटरटेनमेंट और फेथ फिल्म्स साथ आए हैं और मैं इस यात्रा को शुरू करने के लिए उत्साहित हूं. मैं अरुवी के किरदार में गहराई में उतरने के लिए उत्सुक हूं.'

देखें : करीना और उनके बेटे से मिलने पहुंचे करण, मलाइका और मनीष मल्होत्रा

'अरुवी', उपभोक्तावाद और कुप्रथाओं पर एक टिप्पणी है. अदिति बालन एक प्रगतिशील लड़की की भूमिका में नजर आई थीं.

'अरुवी' की हिंदी रीमेक की शूटि्ंग 2021 के मध्य में शुरू होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details