हैदराबाद : अभिनेत्री फातिमा सना शेख 2017 की तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म अरुवी की हिंदी रीमेक में लीड रोल में नजर आने वाली हैं.
एप्लॉज एंटरटेनमेंट और फेथ फिल्म्स हिंदी रीमेक को प्रोड्युस करने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन ई निवास करने वाले हैं जिन्होंने फिल्म शूल का निर्देशन किया था.
पढ़ें : कपड़े ठीक से पहनने की सलाह देने पर ट्रोलर को फातिमा ने दिया ये जवाब!...
बता दें कि तमिल फिल्म अरुवी का निर्देशन अरुण प्रभु पुरुषोत्तमन ने किया था जिसमें लीड रोल में अदिति बालन थीं. वह हाल ही में रिलीज हुई 'कुट्टी स्टोरी' में नजर आई थीं. फातिमा इस फिल्म का हिस्सा बनकर रोमांचित हैं.