दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर की शादी की पहली तस्वीर सामने आई, खूब जंच रही जोड़ी - Farhan Akhtar and Shibani dandekar

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, राइटर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से शादी रचा ली है. शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है.

Farhan Akhtar
फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर

By

Published : Feb 19, 2022, 2:58 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 3:25 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, राइटर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से 19 फरवरी को परिवार, रिश्तेदार, करीबी दोस्त और फिल्मी सेलेब्स के बीच शादी रचा ली है. शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है, जिसमें फरहान और शिबानी दुल्हा-दुल्हन बने खड़े हैं. फरहान-शिबानी की शादी एक्टर के मुंबई स्थित खंडाला फार्महाउस में हुई है.

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर

फरहान-शिबानी की शादी (19 फरवरी) में ऋतिक रोशन अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे. फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर और सतीश कौशिक समेत कई स्टार्स ने शादी में दस्तक दी है. वहीं, शिबानी की बहन अनुषा दांडेकर पहले ही से ही यहां मौजूद हैं. साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चकवर्ती भी शादी में आई हुई हैं.

सामने आई शादी की पहली तस्वीर में फरहान ने ब्लैक कलर का सूट तो वहीं, शिबानी लाल रंग के गाउन में बहुत सुंदर लग रही हैं.

बता दें, बीते काफी समय से फरहान-शिबानी की शादी की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था. कपल अब परिणय सूत्र में बंध गया है. दरअसल, बीते गुरुवार को फरहान के घर मेहमानों का आना-जाना लगा रहा था और काफी चहलकदमी देखने को मिली था. उस दिन फरहान-शिबानी की मेहंदी-हल्दी सेरेमनी का प्रोग्राम हुआ हुआ था.

वहीं, फरहान के माता-पिता को भी शिबानी बहुत पसंद है और उन्हें एक अच्छी लड़की बताया था. शिबानी टीवी होस्ट अनुषा दांडेकर की बहन हैं.

ये भी पढ़ें :फरहान-जावेद अख्तर से पहले लव मैरिज कर चुकी हैं बाप-बेटों की ये जोड़ी

Last Updated : Feb 19, 2022, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details