दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जब 'बाहुबली' फैन एव्लिन को मिला प्रभास के साथ काम करने का मौका! - evelyn sharma in saaho

एव्लिन शर्मा ने हाल ही में अपने फेवरेट सुपरस्टार प्रभास के साथ अपकमिंग फिल्म 'साहो' में काम करने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर जाहिर की.

saaho

By

Published : Aug 25, 2019, 4:59 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 5:33 AM IST

मुंबईः एव्लिन शर्मा ने प्रभास स्टारर साहो में रोल मिलने की खुशी को जाहिर किया है. अभिनेत्री ने कहा कि वह बाहुबली की बहुत बड़ी फैन हैं और वह प्रभास के साथ काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.


रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर, एव्लिन ने मुस्कुराते हुए प्रभास के साथ एक तस्वीर शेयर की है.

अभिनेत्री ने फोटो को कैप्शन दिया, 'बाहुबली की बहुत बड़ी फैन होने के नाते, आप सोच सकते हैं कि मैं प्रभास के साथ काम करने को लेकर कितनी एक्साइटेड हो सकती हूं. जब मुझे सुजीथ से साहो में जेनिफर का रोल करने के लिए कॉल आया तो जवाब सिर्फ 'हां' था."

पढ़ें- मैं 'साहो' को दो साल नहीं देना चाहता था: प्रभास

एव्लिन ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2012 में 'सिडनी विथ लव' से किया था. हालांकि अभिनेत्री को फेम अयान मुखर्जी की यह जवानी है दिवानी से मिला जो कि बहुत बड़ी हिट थी.अभिनेत्री 'इसाक', 'यारियां', 'मैं तेरा हीरो', 'इश्केदारियां', 'जब हैरी मेट सेजल' और अन्य कई फिल्मों में नजर आईं हैं.एव्लिन अपकमिंग मेगा-एक्शनर फिल्म 'साहो' में प्रभास और श्रद्दा कपूर के साथ लीड रोल में नजर आएंगी.सुजीथ द्वारा डायरेक्टेड, साहो को प्रोड्यूस कर रहा है टी-सीरीज और यूवी क्रिएशन्स. फिल्म में जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश और मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर, अरूण विजय और मुरली शर्मा जैसी वाइबरेन्ट कास्ट होगी.साहो, 300 करोड़ के बहुत बड़े बजट के साथ बनाई गई है जिसने अपनी रिलीज से पहले ही काफी बज क्रिएट किया हुआ है. कमाल के एक्शन सीक्वेंस और बेहतरीन वीएफएक्स के साथ, मेगा-एक्शनर ने फैंस और दर्शकों को फिल्म की रिलीज के लिए काफी बेचैन कर दिया है.फिल्म को इंडिया की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म के तौर पर पेश किया जा रहा है, फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में 30 अगस्त को देश भर के सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.
Last Updated : Sep 28, 2019, 5:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details