मुंबई : अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस ने शो 'कसौटी जिंदगी के' अपने सह-कलाकार पार्थ समथान को डेट करने की अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार खुलासा कर दिया है कि वह सिंगल नहीं हैं और एक ऐसे शख्स को डेट कर रही हैं, जिसका मनोरंजन उद्योग से ताल्लुक नहीं है.
इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान एरिका ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात की.
उन्होंने कहा, "मैं सिंगल नहीं हूं. मैं रिलेशनशिप में हूं और वह इंडस्ट्री से नहीं हैं."
उन्होंने आगे कहा, "हम तीन साल से ज्यादा समय से रिश्ते में हैं. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं."