मुंबई :अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच फिल्मों का बड़े पर्दे पर रिलीज होना ही बड़ी बात है, इसलिए ऐसे समय में फिल्मकारों को बॉक्स ऑफिस पर कमाई की चिंता छोड़ देनी चाहिए.
भारत में पहले पिछले साल और फिर कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण इस साल की शुरुआत में भी फिल्मों की शूटिंग बंद रही थी. कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण सिनेमा घर भी कई महीनों तक बंद रहे.
दिल्ली और कुछ राज्यों में सिनेमाघर अब खुल गए हैं, लेकिन हिंदी सिनेमा के गढ़ महाराष्ट्र में अब भी इस संबंध में फैसला नहीं किया गया है. हाशमी की फिल्म 'चेहरे' इस शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.
क्यों खुश हैं इमरान हाशमी
उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि आखिरकार फिल्म जगत आगे बढ़ रहा है. हाशमी की 'मुंबई सागा' भी मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
हाशमी ने कहा, 'मैं खुश हूं कि काफी लंबे समय बाद सिनेमाघर खुल रहे हैं. मैं इकलौता ऐसा कलाकार हूं जिसकी दो फिल्में वैश्विक महामारी के दौरान बड़े पर्दे पर रिलीज हुई हैं. कुछ लोगों को यह निर्भीक तो कुछ को यह बेवकूफी भरा कदम लग सकता है. लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर कमाई हमारे फिल्म जगत का लक्ष्य नहीं है, कम से कम अभी तो नहीं. नियम बदल गए हैं, खेल बदल गया है.'
अभिनेता ने कहा कि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसी कमाई करेगी यह कभी उनके 'नियंत्रण' में नहीं होता और मौजूदा स्वास्थ्य संकट ने इसे और मुश्किल बना दिया है. हाशमी (42) ने फिल्म 'बेल बॉटम' को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए अक्षय कुमार और फिल्म के निर्माताओं की सराहना भी की.