'चेहरे' से इमरान हाशमी ने शेयर किया अपना लुक - emraan amitabh chehre
हाल ही में इमरान हाशमी ने फिल्म 'चेहरे' के सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इमरान ने राइटर-डायरेक्टर रूमी जाफ़री की लिखी दो लाइनें भी लिखी हैं.
मुंबई: रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'चेहरे' में इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन अहम किरदारों में नजर आएंगे. बीते दिनों ही बिग-बी के लुक को रिवील किया गया था तो इसी कड़ी में अब इमरान हाशमी का लुक भी सामने आ गया है.
हाल ही में इमारन ने फिल्म 'चेहरे' के सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है. पोस्ट शेयर करते हुए इमरान ने राइटर-डायरेक्टर रूमी जाफ़री की लिखी दो लाइनें भी शेयर की हैं.
फोटो के साथ इमरान ने कैप्शन में लिखा है, 'लाख लगादे ज़माना उजालों पे पेहरे, शमा से भी होते हैं रोशन चेहरे- रूमी जाफ़री.
पोस्ट शेयर करते हुए इमरान ने @WrapUpChehre लिखते हुए बताया है कि 'चेहरे' फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है.