दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'चेहरे' से इमरान हाशमी ने शेयर किया अपना लुक - emraan amitabh chehre

हाल ही में इमरान हाशमी ने फिल्म 'चेहरे' के सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इमरान ने राइटर-डायरेक्टर रूमी जाफ़री की लिखी दो लाइनें भी लिखी हैं.

emraan chehre look

By

Published : Jun 23, 2019, 1:49 PM IST

मुंबई: रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'चेहरे' में इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन अहम किरदारों में नजर आएंगे. बीते दिनों ही बिग-बी के लुक को रिवील किया गया था तो इसी कड़ी में अब इमरान हाशमी का लुक भी सामने आ गया है.

हाल ही में इमारन ने फिल्म 'चेहरे' के सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है. पोस्ट शेयर करते हुए इमरान ने राइटर-डायरेक्टर रूमी जाफ़री की लिखी दो लाइनें भी शेयर की हैं.

फोटो के साथ इमरान ने कैप्शन में लिखा है, 'लाख लगादे ज़माना उजालों पे पेहरे, शमा से भी होते हैं रोशन चेहरे- रूमी जाफ़री.

पोस्ट शेयर करते हुए इमरान ने @WrapUpChehre लिखते हुए बताया है कि 'चेहरे' फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है.

'चेहरे' एक सस्पेंस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की कहानी एक दोस्तों के ग्रुप की है. इनमें से कुछ रिटायर्ड वकील हैं. ये सभी शिमला के एक बंगले पर मिलते हैं और वहां एक साइकोलॉजिकल गेम खेलते हैं. अमिताभ बच्चन एक रिटायर्ड वकील वहीं इमरान हाशमी एक बिजनेसमैन का रोल निभाते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में रिया चक्रवर्ती, सिद्धांत कपूर, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव और अन्नू कपूर जैसे सितारे भी नज़र आएंगे.फिल्म को रूमी जाफरी डायरेक्ट कर रहे हैं और आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म अगले साल 21 फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details