मुंबई : बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की पहली इंडो-अमेरिकन फिल्म 'हरामी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
यह फिल्म मुंबई में रहने वाले अनाथ बच्चों पर आधारित है. ये अनाथ बच्चे जेबकतरों के गैंग में काम करते हैं और रोज किसी न किसी की जेब काटकर अपनी आजीविका चलाते हैं.
ट्रेलर की बात करें तो इसमें मुंबई के स्ट्रीट में रहने वाले छोटे बच्चों की कहानी बताई गई है, जिन्हें इकट्ठा कर एक गिरोह बनाया जाता है और उन्हें डरा-धमका कर चोरी और फरेबबाजी जैसे गलत काम कराए जाते हैं. इस गिरोह का कंट्रोल इमरान हाशमी के किरदार के हाथ में होता है जो स्वभाव से बहुत सख्त है और गिरोह का कोई भी बच्चा अगर उसके बनाए रूल्स को तोड़ता है तो ये बात वो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करता.
कुल मिलाकर फिल्म के ट्रेलर से ये साफ जाहिर हो रहा है कि फिल्म में ऐसे बच्चों की कहानी बताई गई है जिनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है और इसलिए वे भ्रमित हैं और उनका इस्तेमाल कर शहर के नामी मवाली पैसा कमाते हैं.
बता दें, फिल्म की कहानी श्याम मदीराजू ने लिखी है और इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है.