दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत के बिजनेस पार्टनर वरुण माथुर को ईडी का समन - सुशांत सिंह राजपूत केस

सुशांत सिंह राजपूत केस में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक्टर के बिजनेस पार्टनर वरुण माथुर को पूछताछ के लिए समन भेजा है. एजेंसी यह जानना चाहती है कि सुशांत ने फर्म में किस तरह निवेश किया था.

ED summons Sushant's business partner Varun Mathur for probe
सुशांत के बिजनेस पार्टनर वरुण माथुर को ईडी का समन

By

Published : Sep 2, 2020, 4:09 PM IST

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बिजनेस पार्टनर वरुण माथुर को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच के लिए तलब किया है.

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने इंसाई वेंचर्स के निदेशक वरुण माथुर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इस कंपनी को सुशांत ने अप्रैल 2018 में उनके साथ लॉन्च किया था.

सूत्रों के अनुसार, एजेंसी यह जानना चाहती है कि सुशांत ने फर्म में किस तरह निवेश किया था. वित्तीय जांच एजेंसी यह भी जानना चाहती थी कि फर्म किस तरह का बिजनेस कर रही है और क्या केवल सुशांत ही माथुर और सौरभ मिश्रा के साथ इसके निदेशक थे.

ईडी ने अब तक सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया, उसके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत, सुशांत के पूर्व प्रबंधक श्रुति मोदी, उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और अन्य का बयान दर्ज किया है.

बता दें, ईडी ने 31 जुलाई को सुशांत के पिता द्वारा पटना में की गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके बेटे के कोटक महिंद्रा बैंक खाते से 15 करोड़ रुपये निकाले गए थे या स्थानांतरित किए गए थे.

गौरतलब है कि सुशांत केस की जांच में सीबीआई की टीम भी जुटी हुई है. जिसके तहत कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है. फिलहाल आज रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत और सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ जारी है.

पढ़ें : सीबीआई जांच का 14वां दिन : रिया के पिता और सिद्धार्थ से पूछताछ

सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में रिया के माता-पिता का नाम भी शामिल था. जिसको तहत सीबीआई उनसे भी पूछताछ कर रही है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details