दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दिशा और टाइगर की बहन घर पर हो रहीं हैं बोर, टिक टॉक वीडियो बनाकर किया टाइमपास - दिशा पाटनी ने शेयर किया टिक टॉक वीडियो

'मलंग' अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक टिक टॉक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह टाइगर की बहन कृष्णा के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं.

Disha Patani, Disha Patani news, Disha Patani updates, Disha Patani shares tik tok video, Tiger Shroff's sister make funny video, दिशा पाटनी, दिशा पाटनी ने शेयर किया टिक टॉक वीडियो, टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा
दिशा और टाइगर की बहन घर पर हो रहीं हैं बोर, टिक टॉक वीडियो बनाकर किया टाइमपास

By

Published : Mar 24, 2020, 8:20 PM IST

मुंबई : अभिनेता टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा और अभिनेत्री दिशा पाटनी घर पर बोर हो रही हैं, इसलिए दोनों को मजाकिया अंदाज में टिक टॉक वीडियो 'बोर्ड इन अ हाउस' बनाते हुए देखा जा सकता है.

दोनों ने अपनी बोरियत को समाप्त करने के लिए एक टिक टॉक वीडियो बनाया है. जिसमें दोनों को एक मनोरंजक ट्रैक 'आई एम बोर्ड इन हाउस' की धुन पर डांस करते हुए देखा गया.

दिशा ने इस मजेदार वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'देखो ये हमने कैसे किया. हैशटैगक्वारैनटाइनलाइफ और उन्होंने कृष्णा को टैग किया.'

दिशा ने अपनी पिछली रिलीज 'मलंग' में शानदार अभिनय किया था. फिल्म ने अच्छा कारोबार भी किया. वह जल्द ही आगामी फिल्म 'राधे' में सुपरस्टार सलमान खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगी.

पढ़ें : 'एक विलन' सीक्वल में लीड रोल निभाएंगी दिशा पाटनी

टाइगर की नई फिल्म 'बागी 3' को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये को पार करने की राह पर थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी ने सभी सिनेमाघरों को बंद कर दिया.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details