हैदराबाद :दिलीप कुमार (Dilip Kumar) पेशावर में पैदा हुए और बुधवार को मुंबई में सुपुर्द-ए-खाक हुए. दिलीप कुमार सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा के एक युग थे. उनकी फिल्में और उनका अंदाज सबसे अलग था. वह हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार खान थे. उनका असली नाम मोहम्मद यूसूफ खान था. दिलीप साहब के बाद लंबे अरसे बाद खान की बॉलीवुड में पैठ बनी, जिसमें पहले आमिर, सलमान और फिर शाहरुख इंडस्ट्री में आए. पिछले तीन दशक से इन तीनों खान का बॉलीवुड पर कब्जा है. बात करेंगे दिलीप कुमार के सबसे करीबी खान एक्टर कौन से रहे.
ये भी पढे़ं : शॉर्ट में जानें दिलीप कुमार का फिल्मी सफर, इस फिल्म से उड़ी थी मधुबाला संग खबरें
दिलीप कुमार और आमिर खान
आमिर खान बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' हैं और हाल ही में हुए किरण राव से तलाक को लेकर खूब चर्चा में हैं. दिलीप कुमार संग आमिर को कई मौकों पर साथ देखा गया. आमिर खान जब भी दिलीप साहब से मिले उनका तह दिल से अभिवादन किय. आमिर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिलीप साहब के निधन पर एक भावुक पोस्ट लिखा, लेकिन आमिर और दिलीप को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं रही.