दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोनो वायरस का असर : करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन किया बंद

करण जौहर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक नोट साझा करते हुए बताया कि उनका धर्मा प्रोडक्शन कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह फैसला सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

Dharma Productions suspends production, Dharma Productions, Dharma Productions news, Dharma Productions updates, karan johar,   धर्मा प्रोडक्शन किया बंद, धर्मा प्रोडक्शन, करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन किया बंद, करण जौहर, कोरोनो वायरस का असर
कोरोनो वायरस का असर : करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन किया बंद

By

Published : Mar 17, 2020, 7:46 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कोरोना वायरस का असर काफी ज्यादा दिखने लगा है. सारे प्रोडक्शन बंद होने लगे हैं. इसी बीच मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने भी अपने प्रोडक्शन हाउस को कुछ समय तक बंद करने का फैसला किया है. करण जौहर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक नोट साझा करते हुए इस बात की घोषणा की है.

उन्होंने नोट में लिखा, 'भारत सहित पूरी दुनिया में कोविड 19 की महामारी को देखते हुए धर्मा प्रोडक्शन और उसकी यूनिट ने अगले नोटिस तक के लिए सभी काम रद्द कर दिए हैं. यह फैसला सभी की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है.'

इससे पहले इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन (इफ्टडा), फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्लूआईसीई), इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (आईएफटीपीसी), प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) और वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (डब्लूआईएफपीए) के सदस्यों ने भी एक बैठक के बाद 19 मार्च से लेकर 31 मार्च तक के लिए अपने सभी काम को बंद करने का फैसला किया है.

पढ़ें : कोरोना वायरस प्रभाव : नेटफ्लिक्स-यूनिवर्सल पिक्चर्स ने रोकी शूटिंग, 'संदीप और पिंकी फरार' की रिलीज बदली

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का असर अब पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. इस वायरस की वजह से मनोरंजन जगत पर काफी असर पर पड़ा रहा है. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की कई फिल्मों की रिलीज को रद्द कर दिया है. कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में अपने दूसरे चरण में है और इसे तीसरे चरण में पहुंचने से रोकने के लिए पूरे महाराष्ट्र के सिनेमाघर, स्कूल,रंगशालाएं, शॉपिंग मॉल्स और क्रीडा स्कूल पहले से ही बंद किए जा चुके हैं. इस वायरस के चलते कई कलाकारों ने अपने कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details