मुंबई : महाराष्ट्र में बीते तीन दिन से चल रही राजनीतिक उठापठक के बाद आज देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. फडणवीस ने महज़ 80 घंटे यानी तीन दिन के अंदर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया.
फडणवीस के इस्तीफा देते ही लोगों को एक बार फिर 'नायक' के अनिल कपूर याद आने लगे. इधर फडणवीस ने इस्तीफा दिया उधर लोगों ने #नायक के साथ ट्वीट करना शुरू कर दिया.
लोग फडणवीस के सीएम कार्यकाल की तुलना 'नायक' में अनिल कपूर के सीएम कार्यकाल से कर रहे हैं. अगर आपने 'नायक' फिल्म देखी है तो आपको याद होगा कि उस फिल्म में अनिल कपूर एक दिन के लिए महाराष्ट्र के सीएम बने थे और यहां महाराष्ट्र की असल राजनीति में फडणवीस तीन दिन सीएम बने तो लोगों को 'नायक' की याद आई.
लोग महाराष्ट्र में हुई राजनीतिक हलचल पर अपनी अलग-अलग प्रतीक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब लोगों के महाराष्ट्र की राजनीति से अनिल कपूर की याद आई हो. बीते लगभग एक महीने से महाराष्ट्र की राजनीति में गहमागहमी चल रही है.