दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सारा अली खान को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भेजा लीगल नोटिस!..... - लीगल नोटिस

सारा अली खान 'लव आज कल 2' की शूटिंग के चलते पहले हुई ट्रोल अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सारा को भेजा लीगल नोटिस.

Pic Courtesy:File Photo

By

Published : Apr 11, 2019, 1:56 PM IST

मुंबई : सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लव आज कल 2' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में सारा अली खान अपने फेवरेट को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. एक तरफ जहां इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. वहीं फिल्म की शूटिंग के दौरान इन दोनों स्टार्स ने ऐसा कारनामा कर दिया था कि सारा अली खान पर मुसीबत आ गई थी. जिसके चलते सोशल मीडिया पर सारा को बुरी तरह ट्रोल किया जाने लगा.

जी हां...हालांकि वीडियो वाला ये मामला पिछले महीने का है, लेकिन अब इसी वीडियो के कारण सारा बुरी तरह फंस गई हैं. सूत्रों के मुताबिक सारा अली खान को इस मामले में लीगल नोटिस भेज दिया गया है. हालांकि अभी तक इस मामले पर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आ सकी है. ऐसे में लीगल नोटिस की खबरें सिर्फ अफवाह हैं या सच ये बताना अभी मुश्किल है.

दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि फिल्म 'लव आज कल 2' की शूटिंग के दौरान सारा अली खान, कार्तिक आर्यन के साथ बाइक पर पीछे बैठकर दिल्ली की सैर कर रही थीं. इस दौरान सारा ने हेलमेट नहीं लगा रखा था. बस फिर क्या था लोगों ने सिगनल पर रुके सारा और कार्तिक का ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और सारा बुरी तरह ट्रोल की गईं. सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि कार्तिक तो हेलमेट पहने हैं, लेकिन सारा को बिना हेलमेट के क्यों बैठा रखा है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले में अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सारा को लीगल नोटिस भेज दिया है. बताया ये भी जा रहा है कि दिल्ली पुलिस का कहना है कि सारा के खिलाफ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस जल्द ही कार्रवाई भी कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details