दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस का असर : दिल्ली में सिनेमाघरों पर लगा ताला

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है और बचाव के लिए कुछ अहम फैसले लिए हैं जिनमें 31 मार्च तक सभी फिल्म थिएटर्स को बंद करने का ऐलान किया गया है.

ETVbharat
कोरोना वायरस का असर : दिल्ली में सिनेमाघरों पर लगा ताला

By

Published : Mar 12, 2020, 8:06 PM IST

दिल्लीः देश की राजाधानी में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.

सिनेमाघरों के साथ-साथ उन स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का फैसला किया गया है जिनमें परीक्षाएं नहीं हो रही हैं.

दिल्ली सरकार से पहले डब्ल्यूएचओ यानि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया था.

पढ़ें- कोरोना वायरस के कारण 'कांस' भी हो सकता है कैंसिल!

मीडिया के सामने आकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली के सभी डिपार्टमेंट के लोगों के साथ एलजी साहब की बैठक हुई थी. जिसके बाद कुछ निर्णय लिए गए हैं. जिनमें एक तो यह कि सभी सिनेमाहॉल्स को 31 मार्च तक बंद किए जा रहे हैं.'

दिल्ली देश का दूसरा राज्य है जिसने सिनेमाघरों को बंद किया है. इससे पहले केरल राज्य ने भी 31 मार्च तक सभी थिएटर्स को बंद रखने का ऐलान किया था.

कोरोना वायरस के भय की वजह से बॉलीवुड समेत हॉलीवुड पर भी गहरा असर पड़ा है. हॉलीवुड की कई फिल्मों और टीवी सीरीज को बंद कर दिया गया है. टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पोसिबल' की शूटिंग रोक दी गई और अगली जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाय' की रिलीज को अप्रैल से नवंबर कर दिया गया है. यहां तक कि मई में होने वाले कांस फिल्म फेस्टिवल के कैंसिल होने की भी आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details