दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'छपाक' विवाद : कोर्ट ने कहा, क्रेडिट के हकदार हैं वकील

दिल्ली कोर्ट ने गुरुवार को आदेश दिया कि 'छपाक' के मेकर्स को एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल को कोर्ट में रिप्रेजेंट करने वालीं वकील अपर्णा भट्ट को फिल्म में क्रेडिट देना चाहिए.

ETVbharat
'छपाक' क्रेडिट विवाद पर कोर्टः फिल्ममेकर्स वकील को दें क्रेडिट

By

Published : Jan 9, 2020, 3:02 PM IST

नई दिल्लीः वकील अपर्णा भट्ट द्वारा दाखिल की गई अपील पर, दिल्ली कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि छपाक के निर्माताओं को फिल्म रिलीज में याचिकाकर्ता को क्रेडिट देना चाहिए.

छपाक के फिल्ममेकर्स के खिलाफ दायर की गई याचिका पर सिविल जज डॉक्टर पंकज ने यह आदेश जारी किए हैं. वकील ने फिल्म में अपने काम के लिए क्रेडिट न मिलने का दावा करते हुए याचिका दाखिल की थी.

वकील का दावा था कि उन्होंने 'छपाक' फिल्म के बनने में अपनी स्किल्स और ज्ञान का योगदान दिया था. फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है.

पढ़ें- छपाक : कौन है 'राजेश', जिस पर छिड़ा है इतना विवाद

फिल्म के निर्माताओं ने उनके काम की सराहना करते हुए क्रेडिट का भरोसा देने के बाद भी क्रेडिट नहीं दिया.

अपर्णा भट्ट के लिए कोर्ट में हाजिर होने वाले सीनियर वकील संजय पारिख ने कहा, 'अगर किसी आदमी से वादा किया जाता है और उसी के हिसाब से कोई योगदान करता है, तो उसके काम को सम्मान दिया जाना चाहिए. मैं पैसो के बारे में चिंतित नहीं हूं, मैं क्रेडिट चाहता हूं.'

दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है, और दीपिका ने फिल्म में लक्ष्मी का किरदार निभाया है. भट्ट का तर्क था कि फिल्ममेकर्स ने उन्हें फिल्म में जरूरी क्रेडिट नहीं दिया. वकील ने रियल लाइफ में एसिड अटैक सर्वाइवर के लिए बहुत अहम रोल प्ले किया हैं, उन्होंने सुनिश्चित किया है कि पटियाला हाउस कोर्ट्स में लड़े जाने वाले केसेस में लक्ष्मी अग्रवाल को इंसाफ मिले, वकील ने इस संबंध में अपने फेसबुक पर कुछ पोस्ट्स भी किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details