दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दीपिका को मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए पुरस्कार मिला - Deepika Padukone wins Crystal Award

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 26 वां वार्षिक क्रिस्टल अवार्ड जीता. जिसके लिए उन्होंने सभी को शुक्रिया कहा.

Deepika Padukone, Deepika Padukone news, Deepika Padukone updates, Deepika Padukone wins Crystal Award, deepika spreading awareness about mental health
Courtesy: ANI

By

Published : Dec 14, 2019, 8:02 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 26 वां वार्षिक क्रिस्टल अवार्ड जीता.

पढ़ें: मेघना ने 'छपाक' के लिए दीपिका को ही क्यों चुना?

मेंटल हेल्थ अवेयरनेस (मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता) के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को 26वें एनुअल क्रिस्टल अवार्ड से नवाजा गया. वह दावोस 2020 विजेताओं की सूची में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय अभिनेत्री हैं. पुरस्कार पाकर सम्मान महसूस करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'इस बीमारी से 30 करोड़ से अधिक लोग पीड़ित हैं. डिप्रेशन (अवसाद) आज खराब स्वास्थ और दुनिया में मानसिक विकलांगता का कारण है. वैश्कि रूप से कई बीमारियों का कारण भी यही है.'

उन्होंने कहा, 'यह स्पष्ट है कि अब पहले से कहीं अधिक, हमें आक्रामक तरीके से पता करने की जरूरत है कि एक अदृश्य और अनदेखी स्वास्थ्य और सामाजिक बोझ क्या है.'

अभिनेत्री ने कहा, 'मैं इस साल क्रिस्टल अवार्ड पाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं. तनाव, चिंता, अवसाद और मानसिक बीमारियों के अन्य रूपों का अनुभव कर रहे दुनियाभर के लाखों लोगों को मैं यह पुरस्कार समर्पित करना चाहती हूं.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो, दीपिका अपनी अगली फिल्म 'छपाक' में दिखाई देंगी. मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित, फिल्म लक्ष्मी के वास्तविक जीवन एसिड अटैक सर्वाइवर पर आधारित है, जिस पर 2005 में 15 साल की उम्र में एक कथित प्रेमी द्वारा हमला किया गया था. 'छपाक' को दीपिका और फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित किया जा रहा है और इसके निर्माण की शुरुआत की है. फिल्म 10 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

इनपुट-एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details