हैदराबाद : बॉलीवुड की 'पद्मावत' दीपिका पादुकोण अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'गहराइयां' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म को शकुन बत्रा ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में दीपिका का किरदार खूब तारीफ बटोर रहा है. फिल्म दर्शकों को पसंद आई और जिसके एवज में फिल्म की पूरी टीम ने सक्सेस पार्टी की. वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने अब चौंकाने वाला खुलासा किया है. दीपिका ने कहा कि उन्हें अपनी लाइफ में लोगों से अच्छी और बुरी दोनों तरह की सलाह मिली है और सबसे बुरी सलाह वो थी, जो उन्हें 18 साल की उम्र में मिली थी.
दीपिका पादुकोण से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि उन्हें अब तक की सबसे अच्छी और सबसे बुरी सलाह क्या मिली ? दीपिका ने बताया, 'मुझे सबसे अच्छी सलाह शाहरुख खान से मिली थी और उनसे मुझे काफी कुछ सीखने को भी मिला है. उन्होंने मुझसे कहा था कि आपको जिसके साथ अच्छा लगता है, उसके साथ हमेशा काम करो, क्योंकि जब आप एक फिल्म बनाते हो, तब आप एक लाइफ भी जी रहे होते हैं, उस दौरान आप कुछ यादें भी सजोते हैं और काफी कुछ अनुभव भी करते हैं'. वहीं बुरी सलाह के बारे में दीपिका ने बताया, 'मुझे सबसे बुरी सलाह ब्रेस्ट इंप्लांट को लेकर मिली थी, तब मैं सिर्फ 18 साल की ही थी, मैं हैरान हूं कि मैंने इस बात को कभी गंभीरता से क्यों नहीं लिया'.