दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दीपिका पादूकोण, ईशा अंबानी ने किया 21वें जियो मामी का शानदार आगाज - 21वें जियो मामी का शानदार आगाज

मोस्ट अवेटेड फिल्म फेस्टिवल जियो मामी के 21वें फिल्म फेस्टिवल का शानदार आगाज बॉलीवुड अभिनेत्री और फेस्टिवल की चेयरपर्सन दीपिका पादूकोण ने ईशा अंबानी के साथ किया.

deepika padukone

By

Published : Oct 19, 2019, 9:26 PM IST

मुंबईः इंडिया के बड़े जियो मामी 21वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल की स्टार स्टडेड ओपनिंग सेरेमनी इंडोर थिएटर, बाल गंधर्व रंगमंदिर में हुआ.

बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा जो पहली बार बतौर फेस्टिवल की चेयरपर्सन लोगों को ओपनिंग स्पीच देने आईं थीं, उन्होंने ईशा अंबानी के साथ फेस्टिवल का शानदार आगाज किया.

ओम शांति ओम एक्टर ने अपने डेब्यू स्पीच में कहा, 'आप में से बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि मैं यहां क्यूं हूं. चेयरपर्सन के लिए किसी बड़े और ज्यादा समझदार व्यक्ति को होना चाहिए.'

पढ़ें- सोना मोहापात्रा की डॉक्यूमेंट्री 'शट अप सोना' होगी MAMI में स्क्रीन

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मैं यहां दो वजह से हूं. उस कम्यूनिटी को वापस देने जिसने मुझे सिखाया है, जिससे मेरी पहचान शुरू होती है.'

सेरेमनी को अभिनेत्री और लेखक सोहा अली खान द्वारा होस्ट किया गया. इस स्टार स्टडेड फिल्म फेस्टिवल में किरण राव, विशाल भारद्वाज, रोहन सिप्पी, करण जौहर, विक्रमादित्य मोटवानी, अनुपमा चोपड़ा, तापसी पन्नू, कल्कि कोचलिन, कबीर खान, कोंकणा सेन शर्मा समेत बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद थी.

फेस्टिवल शहर के अलग अलग जगहों पर ओपन हुआ. फिल्म की स्क्रीनिंग के अलावा फेस्टिवल में सभी सिनेमाप्रेमियों के लिए मास्टरक्लास की सौगात भी है.

54 देशों और 49 भाषाओं में बनीं 190 से ज्यादा फीचर, डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्में इस साल फेस्टिवल में स्क्रीन होगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details