दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फिल्म '83' : दीपिका का फर्स्ट लुक रिलीज, रोमी देव के क्यूट अवतार में आईं नजर - 83 से दीपिका का फर्स्ट लुक

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म '83' से जिस लुक का सबसे ज्यादा इंतजार सभी को था, वह फाइनली आ गया है. फिल्म के निर्माताओं ने दीपिका के किरदार रोमी देव की पहली झलक सोशल मीडिया पर साझा की.

ETVbharat
फिल्म '83' : दीपिका का फर्स्ट लुक रिलीज, रोमी देव के क्यूट अवतार में आईं नजर

By

Published : Feb 19, 2020, 3:12 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 8:29 PM IST

मुंबईः रणवीर सिंह ने अपनी आगामी स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म '83' से सभी मुख्य किरदारों के कैरेक्टर पोस्टर और फिल्म का टीजर शेयर करने के बाद आखिरकार फिल्म की एक और मुख्य अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के किरदार की पहली झलक दर्शकों के साथ साझा की है.

फिल्म में रणवीर, कपिल देव बने हैं और उनकी पत्नी रोमी का किरदार निभा रहीं हैं दीपिका. जिसकी झलक रणवीर ने पेश की है.

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की और लिखा, @deepikapadukone #दीपिका बतौर रोमी देव. @83thefilm @kabirkhankk @sarkarshibasish.'

साझा की गई तस्वीर में रणवीर अपने कपिल देव किरदार में हैं और दीपिका रोमी लुक में. रणवीर ने व्हाइट शर्ट और टाई के साथ इंडियन टीम के कप्तान का ब्लू ब्लेजर पहना है. वहीं दीपिका ने ब्लैक कलर के लॉन्ग नेट स्वेटर के साथ क्रीम कलर की स्कर्च पहनी है.

अभिनेत्री के छोटे बाल और चेहरे पर सादगी भरी मुस्कान उनके लुक को क्यूट और प्यारा बना देती है.

पढ़ें- '83' फर्स्ट लुक लॉन्च : देखिए रणवीर और जीवा के शानदार डांस मूव्स की झलक

दीपिका ने भी अपने इंस्टाग्राम पर बतौर रोमी देव अपना पहला लुक साझा किया.

इससे पहले अभिनेता ने फिल्म का टीजर साझा किया था जिसमें लीड कैरेक्टर्स ताहिर राज भसीन बतौर सुनील गावस्कर, जीवा बतौर के. श्रीकांत, साकिब सलीम बतौर मोहिंदर अमरनाथ, जतिन सरना बतौर यशपाल शर्मा, चिराग पाटिल बतौर संदीप पाटिल, दिनकर शर्मा बतौर कीर्ति आजाद और निशांत दहिया बतौर रॉजर बिन्नी, हार्डी संधू बतौर मदन लाल, साहिल खट्टर बतौर सैयद किरमानी, एमी व्रिक बतौर बलविंद सिंह संधू और आदिनाथ एम कोठारो बतौर दिलीप वेंगसरकार, धैर्य करवा बतौर रवि शास्त्री और आर बद्री बतौर सुनील वॉल्सन के साथ पंकज त्रिपाठी बतौर पीआर मान सिंह की झलक दिखलाई गई है.

फिल्म को मधु मंटेना, साजिद नाडियाडवाला और रिलाएंस एंटरटेनमेंट ने मिलकर सह-निर्मित किया है, कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Last Updated : Mar 1, 2020, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details