हैदराबाद : इन दिनों बॉलिवुड स्टार आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के रिलेशनशिप की खबरें चर्चा में हैं. साथ ही आलिया अपनी आगामी फिल्म 'गली बॉय' के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म में रणवीर सिंह आलिया के अपोजिट रोल में हैं.
फिल्म के प्रमोशन के दौरान आलिया ने दीपिका पादुकोण को लेकर अपने विचार रखे. उन्होंने बताया की दीपिका उनकी क्या लगती है. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है.
बता दें कि एक वीडियो में जब रेडियो शो के होस्ट दीपिका को भाभी कहकर बुलाते हैं तो आलिया कहती हैं, "आपकी भाभी, इनकी यानी रणवीर सिंह की बेबी और मेरी दीदी." इस दौरान आलिया ने दीपिका को 'दीदी' कहकर बुलाया.
आलिया ने आगे कहा- " दीपिका के बारे में मैं क्या बोलूं. मुझे लगता है कि उन्हें भगवान ने बहुत प्यार से समय लेकर कई घंटे बैठकर बनाया है. न केवल उनका लुक्स बल्कि उनकी आत्मा और पर्सेनालिटी भी बहुत खूबसूरत है. रणवीर के अलावा, मुझे उनके साथ कुछ समय बिताने का सौभाग्य मिला. वो मेरी फेवरेट हैं."
फिलहाल आलिया और दीपिका करण जौहर के चेट शो कॉफी विद करण में एक बार नजर आई थीं. यहां उन्होंने अपने बीच की असहजता के बारे में भी बात की थी. आलिया की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज हो रही है. मूवी का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है.