मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की. जिस पर कमेंट करने से अभिनेत्री दीपिका पादुकोण खुद को नहीं रोक सकीं. अनुष्का द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गईं तस्वीरों में उन्हें हाई स्लीट ड्रेस में देखा जा सकता है.
अनुष्का की इस तस्वीर ने जीता दीपिका का दिल - deepika comment anushka photo
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक फोटो शेयर की है. जिस पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कमेंट करने से खुद को नहीं रोक सकीं.
अनुष्का के इस ऑल व्हाइट स्टेटमेंट पर कमेंट करते हुए दीपिका ने आई और हार्ट इमोजी शेयर किया. हालांकि दीपिका इकलौती ऐसी नहीं हैं जिन्हें अनुष्का का यह अंदाज पसंद आया, बल्कि अनुष्का के इस हटके लुक ने कई और को इम्प्रेस किया. अभिनेत्री वाणी कपूर ने लिखा, 'बेहद खूबसूरत.' दीया मिर्जा ने अनुष्का को 'स्टनिंग' बताया. अभिनेत्री जरीन खान ने कमेंट किया, 'ब्यूटीफुल.' अनुष्का ने तीन तस्वीरें साझा कीं, जिसमें से पहली तस्वीर को अब तक 15,73,183 से अधिक लोगों ने लाइक किया है, दूसरी तस्वीर को 11,29,898 लाइक और तीसरी को 8,50,549 लाइक मिले हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही '83' में नजर आने वाले हैं. उनके साथ इस फिल्म रणवीर सिंह, ताहिर भसीन, साकिब सलीम, साहिल खट्टर, एमी विर्क, हार्डी संधू और कई कलाकार नजर आएंगे. दीपिका की यह फिल्म 1983 में हुए वर्ल्डकप में भारत को मिली जीत पर आधारित है. वहीं, अनुष्का शर्मा इन दिनों फिल्मों से थोड़ा दूर हैं.