दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

83 में दीपिका पादुकोण की एंट्री... - Ranveer singh

रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 83 में दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली हैं. रणवीर ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके इस बात की जानकारी दी.

Confirmed! Deepika to join Ranveer in '83'

By

Published : Jun 12, 2019, 1:21 PM IST

Updated : Jun 12, 2019, 6:13 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 83 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस समय फिल्म की शूटिंग इंग्लैंड में चल रही है. यह फिल्म कपिल देव की बायोपिक है. 83 में 1983 में जीते वर्ल्ड कप के पलों को एक बार फिर जीते हुए दिखाया जाने वाला है.

Confirmed! Deepika to join Ranveer in '83'
फिल्म को अब दीपिका पादुकोण ने भी ज्वाइन कर लिया है. दीपिका के ऑफिशियली 83 की टीम को ज्वाइन करने की पुष्टि खुद रणवीर ने की है. रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर दीपिका, कबीर खान और अपनी एक फोटो शेयर की है.

पढ़ें-83 के बाद इस फिल्म में गुजराती बनेंगे रणवीर सिंह!...

उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हर सितारे की सब मुस्कुरा रहे हैं. दीपिका पादुकोण ने 83 के स्क्वाड को ज्वाइन किया. फिल्म में दीपिका कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. जब 83 की शूटिंग के लिए टीम रवाना हुई थी उस दौरान रणवीर ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी.

जिसमें सभी लोग ब्लैक सूट पहनें सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. रणवीर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- Kapil's Devils. फिल्म '83' का पहला लुक रिलीज के ठीक एक साल पहले रिलीज किया गया है. यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होने वाली है.
फिल्म में रणवीर सिंह के साथ हार्डी संधू, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, चिराग पाटिल, ताहिर भासिन, एमी विर्क और साहिल खट्टर अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं.
Last Updated : Jun 12, 2019, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details