मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मंगलवार के दिन इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि कोरोना वायरस कई हफ्तों तक मानव मल में जीवित रह सकता है.
इस बात को समझाते हुए बिग बी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया.
उनके इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि यही वजह है कि यह वायरस मक्खियों के जरिए भी फैल सकता है. ऐसे में इसके खिलाफ जंग जीतना बेहद अहम है.
अमिताभ ने यह भी कहा कि देश इस समय जब कोरोना वायरस से जूझ रहा है, सभी नागरिकों को इस लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. मरीज जब ठीक हो जाए, तब भी उसके मल में कोरोना वायरस जिंदा रहता है. ऐसे व्यक्ति के मल पर बैठी मक्खियां अगर दुर्भाग्य से फल, सब्जियों, खाने या हमारे द्वारा छू जाने वाली सतह पर बैठ जाएं तो यह वायरस और फैल सकता है.
अमिताभ ने कहा कि इसलिए आवश्यक है कि हम सभी उसी प्रकार का जन दोलन बनाएं जैसे हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन बनाया था. जिस तरह हम सबने दो बूंद जिंदगी अभियान के जरिए देश को पोलियो वायरस से मुक्त किया था.