हैदराबाद :बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को लेकर बीते दिनों से खबर चल रही है कि एक्टर को एक सीआईएसएफ जवान (CISF Officer) ने एयरपोर्ट में अंदर जाने से पहले चेकिंग के लिए रोककर सराहनीय काम किया है. सोशल मीडिया पर इस जवान की खूब वाहवाही हो रही है. वहीं, इसके बाद अटकलें लगाई गई कि सीआईएसएफ जवान के ऐसा करने के बाद उसका फोन जब्त कर उसे दंडित किया गया, लेकिन इस पूरे मुद्दे पर सीआईएसएफ ने आगे आकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. सीआईएसएफ ने साफतौर पर कहा कि जवान को दंडित नहीं किया गया है.
इस बाबत सीआईएसएफ ने एक ट्वीट जारी कर कहा है, 'इस ट्वीट की सामग्री गलत और बिना तथ्यात्मक आधार के है. वास्तव में, इस मामले से जुड़ी अधिकारी को दंडित नहीं किया गया है, बल्कि उन्हें अपनी नौकरी का अनुकरणीय निर्वहन करने के चलते उन्हें पुरस्कृत किया गया है.' सीआईएसएफ ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि अधिकारी की मीडिया से बात ना हो, इसलिए उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया था.