हैदराबाद : न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुए आतंकी हमले का असर सिनेमा पर भी पड़ता नजर आ रहा है. हमले के बाद यहां के सिनेमाघरों से देव पटेल की फिल्म "मुंबई होटल" को हटा दिया गया है. 26/11, 2008 में मुंबई आतंकी हमले पर बनी फिल्म में देव पटेल के साथ ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्टर आरमी हैमर और अनुपम खेर ने काम किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन ने स्टेटमेंट जारी करते हुए फिल्म को न्यूजीलैंड के सभी सिनेमाघर से सस्पेंड करने की बात कही है. स्टेटमेंट में लिखा गया कि लोकल एग्जीबिशन पार्टनर से सलाह के बाद यह तय किया गया है कि फिल्म को हटाया जाए. न्यूजीलैंड मस्जिद हमले की वजह से शोक में है.
फिल्म मुंबई होटल को एंथोनी मारस ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में मुंबई पर आतंकी हमले को लेकर जो कुछ भी हुआ था उस पूरे घटनाक्रम को पर्दे पर दिखाने की कोशिश की गई है. मुंबई आतंकी में हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
बता दें 15 मार्च को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुए आतंकी हमले में 6 भारतीयों की मौत हो गई. मरने वालों में 4 गुजरात के और 2 हैदराबाद के हैं. कुल 7 भारतीय आतंकी हमले का शिकार हुए थे. इसमें से 4 गुजरात के थे, जिनकी मौत हो चुकी है. वहीं हैदराबाद के तीन लोग थे, जिनमें से 2 की मौत हो गई और एक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
इस आतंकी हमले में बांग्लादेशी क्रिकेट टीम बाल-बाल बच गई. हमले के वक्त क्रिकेट टीम मस्जिद के करीब ठहरी हुई थी. बताते चलें कि मुंबई हमलों पर बनी देव पटेल की फिल्म मुंबई होटल को भारत में भी रिलीज की जाएगी. इसे भारत में 29 मार्च को रिलीज किया जाएगा.