दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

साउथ एक्टर विक्रम हुए कोरोना संक्रमित, घर में किया खुद को क्वारंटाइन - covid 19

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चियान विक्रम गुरुवार (16 दिसंबर) को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक्टर ने डॉक्टर की सलाह पर खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है.

Chiyaan Vikram
विक्रम

By

Published : Dec 16, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 7:19 PM IST

हैदराबाद : कोरोना वायरस ने एक बार फिर नए रूप में देशभर में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. यह कोरोना की तीसरी लहर बताई जा रही है, जिसकी चपेट में अबतक कई लोग आ चुके हैं. अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चियान विक्रम गुरुवार (16 दिसंबर) को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक्टर ने डॉक्टर की सलाह पर खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है. एक्टर को पिछले एक हफ्ते से हल्के बुखार की शिकायत थी. बीती रात एक्टर ने अलवरपेट स्थित एक निजी अस्पताल में अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था.

टेस्ट के अनुसार, एक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. बता दें, विक्रम तमिल सिनेमा के सुपरस्टार हैं और उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट बेहद लंबी है. अब एक्टर अपनी अगली फिल्म 'महान' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

फिल्म 'महान' में एक्टर के साथ उनके बेटे ध्रुव भी नजर आने वाले हैं. वहीं, विक्रम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म निर्देशक मणिरत्नम के साथ पीरियड फिल्म 'पोन्नियन सेलवन पार्ट-1' भी कर रहे हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी लीड रोल में होंगी.

बता दें, इससे पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार कमल हासन कोरोना हुआ था और वह बीते महीने ही इस जानलेवा बीमारी से उबरकर घर लौटे हैं.

ये भी पढे़ं : Corona Update : उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 87,245 हुई

Last Updated : Dec 16, 2021, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details