दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत मामले पर बोले चिराग- 'बिहार सरकार को महाराष्ट्र सरकार पर तेजी से जांच के लिए दबाव बनाना चाहिए' - sushant singh rajput suicide case

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने सुशांत सुसाइड केस पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि सुशांत मेरी फैमिली का हिस्सा हैं. उनकी भाभी पार्टी की एमएलसी हैं और भाई मेरे बेहद करीबी. मैंने भी बॉलीवुड में काम किया है. वीडियो में देखें चिराग ने अपनी बातचीत में सुशांत मामले पर किन बातों का जिक्र किया.

sushant singh rajput suicide case
sushant singh rajput suicide case

By

Published : Jul 29, 2020, 12:55 PM IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले पर मैंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की है.

चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे आश्वासन दिया है कि इस घटना के पीछे जो भी होगा. उसको बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

चिराग ने कहा कि मैंने इस मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मांग की है कि पूरी घटना की सीबीआई जांच हो. इस पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब कभी महसूस होगा कि सीबीआई जांच की जरूरत है, तो मैं खुद सीबीआई जांच का आदेश दूंगा.

चिराग ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पूरा बिहार चाहता है कि सच सामने आए. हर कोई चाहता है कि उन लोगों को सजा मिले जो इस घटना के पीछे हैं.

चिराग पासवान (राष्ट्रीय अध्यक्ष एलजेपी)

बॉलीवुड का हिस्सा रहें हैं चिराग

चिराग ने कहा कि मैं भी बॉलीवुड का हिस्सा रहा हूं, वहां भाई-भतीजावाद होता है, सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए किसने उकसाया? उन्होंने क्यों आत्महत्या की यह सारा मामला जल्द साफ होना चाहिए.

चिराग ने इस मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सुशांत राजपूत आत्महत्या मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं. यह चिंता का विषय है. बिहार सरकार को, तो महाराष्ट्र सरकार पर तेजी से जांच के लिए दबाव बनाना चाहिए.

Read More: सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया

चिराग पासवान ने कहा है कि सुशांत राजपूत के पिता ने पटना में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआरदर्ज करा दी है, अब बिहार से पुलिस की टीम मुंबई जा रही है, तो मुझे लगता है कि मामला कुछ हद तक और साफ होगा.

चिराग पासवान, जमुई सांसद

मालूम हो कि सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना के राजीवनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत सिंह के पिता केके सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है, परिवार वालों ने शक जताया है कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार वालों ने सुशांत को धोखा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details