मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म छिछोरे 6 सितंबर को बॉक्स-ऑफिस पर अच्छे रिस्पॉंस के साथ शुरू हुई और दिन खत्म होने तक फिल्म ने 7.32 करोड़ रूपये की कमाई की.
सिल्वर स्क्रीन पर छाई 'छिछोरे', पहले दिन की बॉक्स-अच्छी खासी कमाई! - chhichhore collection
रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच खूब फेम पा चुकी सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'छिछोरे' 6 सितंबर को अच्छे खासे रिस्पॉंस के साथ बॉक्स-ऑफिस पर शुरू हुई.
chhi
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म के बारे में कहा कि पहले दिन हर शो के बाद फिल्म और ज्यादा हाउसफुल होती जा रही थी, शाम और रात के शोज में ज्यादा भीड़ थी.
फिल्म के पहले दिन के रिस्पॉंस और कलेक्शन को देखते हुए फिल्म क्रिटिक ने अच्छे खासे वीकेंड कलेक्शन की भी उम्मीद जताई है.
Last Updated : Sep 29, 2019, 7:00 PM IST