'Chhapaak' wrapped up : दीपिका की फैंस से गुजारिश, कही ये बात - दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म छपाक की शूटिंग पूरी हो गई है. मेघना गुलजार द्वारा निर्देशत, फिल्म फिल्म जनवरी 2020 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म के अंतिम शूट शेड्यूल का फोटो अभिनेत्री ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहतरीन कैप्शन के साथ शेयर किया.
मुंबई : बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म छपाक की शूटिंग पूरी हो गई है. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के क्रू मेंबर्स के साथ एक फोटो भी शेयर किया है. दीपिका ने फोटो शेयर करते हुए लिखा और फिल्म छपाक की शूटिंग पूरी. यह मेरे करियर की अनमोल फिल्म है आप फिल्म देखें.
दीपिका पादुकोण मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म छपाक के साथ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने वाली हैं. यह फिल्म शुरुआत से ही सुर्खियां बटोर रही है. वहीं दीपिका के फैंस को भी फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.