दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'Chhapaak' wrapped up : दीपिका की फैंस से गुजारिश, कही ये बात - दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म छपाक की शूटिंग पूरी हो गई है. मेघना गुलजार द्वारा निर्देशत, फिल्म फिल्म जनवरी 2020 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म के अंतिम शूट शेड्यूल का फोटो अभिनेत्री ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहतरीन कैप्शन के साथ शेयर किया.

'Chhapaak' wrapped up, 'See you all at the movies!', says Deepika

By

Published : Jun 5, 2019, 12:15 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म छपाक की शूटिंग पूरी हो गई है. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के क्रू मेंबर्स के साथ एक फोटो भी शेयर किया है. दीपिका ने फोटो शेयर करते हुए लिखा और फिल्म छपाक की शूटिंग पूरी. यह मेरे करियर की अनमोल फिल्म है आप फिल्म देखें.

दीपिका पादुकोण मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म छपाक के साथ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने वाली हैं. यह फिल्म शुरुआत से ही सुर्खियां बटोर रही है. वहीं दीपिका के फैंस को भी फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.

कुछ दिन पहले भी फिल्म छपाक की निर्देशक मेघना गुलजार ने भी पूरी टीम के साथ एक फोटो शेयर की थी. जब उन्होंने दिल्ली में शूट के शेड्यूल को पूरा किया था. इस फिल्म में दीपिका जो वास्तविक जीवन की एसिड-अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. फिल्म छपाक में दीपिका का नाम मालती है.इस फिल्म के लिए दीपिका ने वास्तव में बहुत मेहनत की है और कई इंटरव्यू में इस फिल्म को लेकर कई बातें भी बताई हैं. फिल्म छपाक में दीपिका के साथ वेबसीरीज मिर्जापुर के बबलू पंडित यानि विक्रांत मैसी नजर आएंगे. यह फिल्म साल 2020 में जनवरी के महीने में भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details